खेल

T20 World Cup : आज Afg-आयरलैंड और Aus-इंग्लैंड की टीमें होंगी आमने-सामने

मेलबर्न। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के 28वें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan cricket team) का सामना आयरलैंड (Ireland) से होगा। यह मैच 28 अक्टूबर (शुक्रवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को सुबह 09:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। वहीं, टी-20 विश्व कप 2022 के 26वें मुकाबले में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।

अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हार मिली थी जबकि उसका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरी तरफ आयरलैंड को सुपर-12 के अपने पहले मैच में श्रीलंका से शिकस्त मिली थी जबकि उन्होंने अगले मैच में इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया है।

अफगानिस्तान ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में आयरलैंड पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमें आपस में कुल 23 मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें 16 में अफगान टीम ने जीत दर्ज की है जबकि सात में आयरिश टीम जीतने में सफल हुई है। दोनों टीमें आखिरी बार इस साल अगस्त में पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भिड़ी थे, जिसमें मेजबान आयरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल की थी।


अफगानिस्तान अगर अपना अगला मैच हार जाती है तो, उसके सुपर-12 से आगे बढ़ने की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। ऐसे में अफगान टीम हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। अफगान टीम राशिद खान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

संभावित एकादश: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक और फजलहक फारुकी।

पहले राउंड में वेस्टइंडीज का शिकार करने वाली आयरिश टीम ने सुपर-12 में इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। एंड्रयू बालबर्नी की कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास निश्चित तौर पर सातवें आसमान पर होगा। जीत कर आई हुई आयरलैंड बिना बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी और जोशुआ लिटिल।

कंगारूओं को पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम ने जीत दर्ज की थी। इंग्लैंड ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था, वहीं दूसरे मैच में टीम को आयरलैंड के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था।

मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, जो टीम हारेगी उसकी आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। गत विजेता और हालिया फॉर्म के चलते ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट का फेवरेट माना जा रहा था, लेकिन न्यूजीलैंड ने उसे दिन में तारे दिखा दिए। इस फॉर्मेट में इंग्लैंड काफी मजबूत टीम है, इसलिए ऑस्ट्रेलिया पर दबाव रहेगा।

संभावित एकादश: डेविड वार्नर, आरोन फिंच, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एश्टन एगर, जोश हेज़लवुड।

हाल में खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराने के बाद इंग्लैंड मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करना चाहेगी। हालांकि, आयरलैंड के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में मिली हार से टीम को जोरदार झटका लगा है। दोनों टीमें टक्कर की हैं, जो दबाव में मजबूत रहेगा उसी का पलड़ा भारी रहेगा।

संभावित एकादश: जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, आदिल राशिद।

Share:

Next Post

सेल ने ‘जेम’ पर की 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की खरीददारी

Fri Oct 28 , 2022
नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) (Steel Authority of India Limited (SAIL)), गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (जेम) (Government-e-Marketplace (GeM)) की स्थापना के बाद से उसके माध्यम से 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की खरीददारी (Purchases above Rs 10 thousand crore) करने वाला पहला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम (सीपीएसई) बन गया है । ये सेल […]