खेल बड़ी खबर

IND vs ENG: विश्व कप में 20 सालों से इंग्लैंड को नहीं हरा पाई टीम इंडिया, जानें समीकरण

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत और इंग्लैंड (India and England)के बीच लखनऊ (Lucknow)में विश्व कप 2023 का मैच खेला (played)जाएगा. टीम इंडिया का अभी तक शानदार प्रदर्शन (Superb performance)रहा है. उसने पांच मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड की टीम सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है. लेकिन एक दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम इंग्लैंड को विश्व कप में पिछले 20 सालों से नहीं हरा सकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के पास इस बार जीत का सूखा खत्म करने का सुनहरा मौका है.


भारत ने इंग्लैंड को विश्व कप में आखिरी बार 2003 में हराया था, तब से अब तक टीम इंडिया जीत नहीं हासिल कर सकी. इंग्लैंड ने भारत को विश्व कप 2019 में हरा दिया था. इससे पहले 2011 में खेला गया मैच टाई हो गया था.

टीम इंडिया ने उसके खिलाफ विश्व कप का आखिरी मैच 20 साल पहले जीता था. इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रन बनाए थे. सचिन तेंदुलकर ने अर्धशतक लगाया था. राहुल द्रविड़ ने 62 रनों की अहम पारी खेली थी. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 168 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. इस दौरान टीम इंडिया के लिए आशीष नेहरा ने 6 विकेट झटके थे. जहीर खान को 2 विकेट मिले थे.

अगर भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए विश्व कप मैचों पर नजर डालें तो पहला मैच इंग्लिश टीम ने जीता था. उसने 1975 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद भारत ने विश्व कप 1983 में इंग्लैंड को हरा दिया था. इंग्लैंड ने 1987 और 1992 में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने 1999 और 2003 में जीत हासिल की. 2011 में खेला गया मैच टाई हो गया. वहीं 2019 में इंग्लैंड को फिर से जीत मिली.

Share:

Next Post

इजरायल ने की हमास के खिलाफ युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत, नेतन्याहू ने दोहराया गांधी का नारा

Sun Oct 29 , 2023
येरूशलम (Jerusalem) । हमास (Hamas) के साथ युद्ध (war) के बीच इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने शनिवार की रात राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सेना ने गाजा में जमीनी सेना भेजकर जमीन, हवा और समुद्र से हमले बढ़ाकर हमास के खिलाफ युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत […]