खेल

IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन टेस्ट महज तीनों दिनों के अंदर खत्म… रोहित ब्रिगेड ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa)के बीच 26 दिसंबर को सेंचुरियमें(centurion) शुरू हुआ टेस्ट मैच 28 दिसंबर को ही महज (merely)तीनों के अंदर खत्म (End)हो गया, इस दौरान इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने. खास बात यह रही कि ये दोनों देशों के बीच उन टेस्ट में शामिल हो गया, जो सबसे कम अवध‍ि में खत्म हुआ हो. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट महज तीनों दिनों के अंदर खत्म हो गया. इस टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर को हुई और 28 दिसंबर आते-आते टीम इंडिया धड़ाम हो गई।


साउथ अफ्रीका ने भारत को एक पारी और 32 रनों से रौंद दिया. अब दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से केपटाउन में होगा. ध्यान रहे कि साउथ अफ्रीका की धरती पर टीम इंडिया कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस टेस्ट मैच में हार के बावजूद टीम इंडिया के ल‍िहाज से कई शर्मनाक रिकॉर्डों की झड़ी लग गई. आइए आपको बताते हैं ऐसे ही रिकॉर्डों के बारे में…

भारत की पारी और 32 रनों से हार रोहित की कप्तानी में पहली हार है. वहीं 2015 की शुरुआत के बाद तीसरी बार ऐसा हुआ है जब टीम इंडिया पारी से हारी हो, वहीं जनवरी 2011 के बाद पहली बार टीम इंडिया पारी से हार गई।

सेंचुरियन टेस्ट में कुल मिलाकर 1263 गेंदें फेंकी गईं, इस वजह से यह दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच सबसे कम समय में पूरा हुआ टेस्ट बन गया. पिछला सबसे छोटा टेस्ट 2019 में रांची टेस्ट था, जिसमें कुल 1325 गेंदें फेंकी गई थीं।

वहीं अफ्रीकी टीम ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 2 पारियों की जीत दर्ज की है, खास बात यह रही कि ये दोनों ही जीत सेंचुरियन के मैदान पर आई हैं. पहली बार 2010 में ऐसा हुआ था, तब उन्होंने एक पारी और 25 रन से जीत हासिल की थी।

 

इसके इतर सेंचुरियन टेस्ट में भारत पर अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 163 रन की बढ़त हासिल की. पारी की हार का सामना करते हुए यह टीम इंडिया के इस ल‍िहाज से यहां चौथी सबसे कम बढ़त थी, जब उन्हें इस तरह की हार का सामना करना पड़ा हो।

वहीं 40 वर्षों में यह पहली बार हुआ कि पहली पारी के बाद 200 रन से कम पीछे रहने के बावजूद टीम इंडिया एक पारी से टेस्ट हार गई हो. आखिरी बार ऐसा उदाहरण 1983 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ देखने को मिला था, जहां पहली पारी में 136 रन की बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया 90 रन पर आउट हो गई थी।

किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले गए 29 मैचों में से 23 में जीत हासिल की है, इस तरह उसका जीत का प्रतिशत 79.31 है, जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी स्थान पर किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है।

कग‍िसो रबाडा की टेस्ट विकेट की हाफ सेंचुरी

भारत के खिलाफ कगिसो रबाडा के 51 टेस्ट विकेट हो गए हैं. वह भारत के खिलाफ 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पांचवें गेंदबाज बन गए. भारत के ख‍िलाफ प्रोटीज टीम की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड डेल स्टेन (65) के नाम है. इसके बाद मोर्ने मॉर्कल (58), एलन डोनाल्ड (57), शॉन पोलाक (52) हैं।

रोहित शर्मा टेस्ट में हमेशा अफ्रीकी टीम के ख‍िलाफ रहते हैं फ्लॉप

रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका में बैटिंग एवरेज बेहद चिंताजनक बना है. उनका एवरेज महज 12.8 है. यह किसी भी देश के टॉप 6 पोजीशन पर बल्लेबाजी करने वाले बैटर्स के ल‍िहाज से दूसरा सबसे कम है. कम से कम दस पारी साउथ अफ्रीका के खेलने के बाद किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरा सबसे कम एवरेज है. मोहम्मद हफीज ने दक्षिण अफ्रीका में 12 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 11.83 की एवरेज से रन बना हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका में रबाडा के खिलाफ रोहित का एवरेज 6.2 है, जिसमें छह पारियों में पांच आउट हुए हैं।

 

सेंचुरियन में डेब्यू टेस्ट में खतरनाक रहते हैं अफ्रीकी गेंदबाज

बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों द्वारा सेंचुर‍ियन टेस्ट में लिए गए 11 विकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे अधिक हैं, जो 100 साल पहले जनवरी 1923 में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की बराबरी है. नांद्रे बर्गर और मार्को जानसेन जोकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे हैं, इन दोनों ने मिलकर पूरे मैच में 11 विकेट लिए।

2018: लुंगी एनगिडी 1/51 और 6/39
2021: मार्को जानसेन 1/69 और 4/55
2023: नांद्रे बर्गर 3/50 और 4/33

एक टेस्ट पारी में भारत के लिए नंबर 5 और उससे नीचे के बल्लेबाजों का सबसे कम योग

13 रन बनाम पाक लाहौर 1984
15 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, कानपुर 1979
16 रन बनाम एसए सेंचुरियन 2023 *
20 रन बनाम वेस्टइंडीज़ कानपुर 1958
21 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2020

टीम इंडिया का SENA देशों में पिछले पांच टेस्ट

2022: जोहान‍िसबर्ग, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से हार
2022: केपटाउन, साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ 7 विकेट से हार
2022: बर्मिंघम, इंग्लैंड से 7 विकेट से हारे
2023: ओवल, ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ 209 रनों से हार
2023: सेंचुरियन, साउथ अफ्रीका एक पारी और 32 रन से हार

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर फिर से सियासी मसला, प्राण प्रतिष्ठा के न्योते पर फंसा विपक्ष...

Fri Dec 29 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । अयोध्या में राम मंदिर अटूट आस्था का विषय है. एक ऐसी आस्था, जिसे श्रद्धालु सदियों तक कायम रखते रहे, तब भी जब मंदिर नहीं बना था. मंदिर को लेकर राजनीति भी होती रही है. बीजेपी अपने घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण को मुद्दा बनाती रही है. अब जब मंदिर […]