बड़ी खबर

स्वतंत्रता दिवस समारोह: सामाजिक दूरी और कोविड सुरक्षा पर रहा खास ध्यान

नई दिल्ली । इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस अन्य वर्षो की तुलना में कोरोना वायरस महामारी के चलते सामाजिक दूरी और कोविड सुरक्षा नियमों के तहत कई तरह से अलग रहा। इस बार कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था सामाजिक दूरी के नियमों के चलते दूर-दूर थी और हर सीट पर एक हैंड सेनीटाइजर, मास्क और दस्तानों की एक किट रखी गई थी।

हर वर्ष तिरंगे की छवि प्रस्तुत करते छात्रों के एकत्रीकरण से एक अलग छवि प्रस्तुत होती थी लेकिन इस बार छात्र कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे। स्वयं प्रधानमंत्री ने भी इस बात का अपने भाषण के दौरान जिक्र किया। कार्यक्रम स्थल पर मास्क पहने एनसीसी के कैडट मौजूद थे। हर बार प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण को पूरा कर जाते समय बच्चों से मिलते थे। इस बार वह अपनी गाड़ी से बाहर निकले और उन्होंने एनसीसी कैडेट की ओर हाथ हिलाया और फिर बाकी सभी की ओर हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया।

लाल किले पर हर वर्ष स्वतंत्र दिवस पर बड़ी संख्या में अधिकारी, नेता, विद्यार्थी और आमजन मौजूद रहते थे लेकिन इस बार इनकी संख्या में बड़ी कटौती की गई। सभी आगंतुकों की सुरक्षाकर्मी पीपीई कीट पहने थर्मल जांच कर रहे थे। वहीं गेट पर ही एक हैंड फ्री सेनीटाइजर डिस्पेंसर रखा गया था। बैठने के स्थान पर हर सीट पर हैंड सेनीटाइजर किट, एक टॉवल और कार्यक्रम के पेंफलेट रखे गए थे। मास्क पहनने और 6 फीट की दूरी बनाने से जुड़े हुए संदेशों से पोस्टर लगे हुए थे।

Share:

Next Post

अभी आयकर में काफी काम बाकी है

Sat Aug 15 , 2020
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक आयकर के मामले में सरकार की ताज़ा घोषणा देश के आयकरदाताओं को कुछ राहत जरूर पहुंचाएगी। अब आयकरदाताओं को अपना सारा हिसाब-किताब, शिकायत और कहा-सुनी- सबकुछ इंटरनेट पर करना होगा। दूसरे शब्दों में किसी खास अफसर को पटाने-मनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। जब अफसर का नाम ही पता नहीं होगा तो […]