देश

स्वाधीनता दिवस: लोगों को नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ खाई

हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ जिलाधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई ने भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर मंत्री कौशिक ने सभी को नशील पदार्थों का सेवन न करने, नशीली दवाओं का बहिष्कार कर स्वस्थ समाज के निर्माण करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर शिक्षा विभाग की स्मारिका अकीर्तित योद्धा का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री ने कहा कि कोरोनो संक्रमण के दौर में आजादी का पर्व मनाने का स्वरूप थोड़ा परिवर्तित जरूर हुआ है लेकिन हम सब की भावनायें, हर्ष और उत्साह जरा भी कम नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास जितना गौरवशाली है, उतना ही वर्तमान भी। संकट में जब बड़े विकसित देश उपचार में इस्तेमाल लायी जा रही एक दवा के लिए भारत से आशा लगाये थे तब भी भारत ने दिखाया कि भारत देश एक उदार निस्वार्थ भावना की विचारधारा वाला देश है।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 73 वर्ष पूर्व शक्तिशाली शासितों से लड़ाई लड़कर आजादी पायी थी। आज देश के प्रत्येक नागरिक के सामने कोरोना संकट से जीतने की चुनौती खड़ी है। हम सबको मिलकर इस चुनौती से लड़ना है।

Share:

Next Post

उज्जैन में आज 16 कोरोंना संक्रमित मरीज़ और बढे

Sat Aug 15 , 2020
उज्जैन। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन में 12, बड़नगर में 1, महिदपुर में 2,और नागदा में 1 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए है। जिससे जिला उज्जैन में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1424  है। वही आज दिनांक तक कुल 76 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है। आज 8 मरीज़ ठीक होकर […]