बड़ी खबर

देश में कोरोना संक्रमण से 67 लोगों की मौत, एक्टिव केस डेढ़ लाख पार

नई दिल्‍ली । कोरोना संक्रमण (corona infection) के केसों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. शनिवार को भारत (India) में कोरोना के कुल 21411 नए केस सामने आए हैं. जबकि 67 मरीजों ने कोविड संक्रमण की वजह से जान गंवा दी. पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केसों (active cases) में 618 मरीजों का इजाफा हुआ है. लिहाजा अब देशभऱ में कोविड के एक्टिव केस बढ़कर 1,50,100 हो गए हैं.

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में पिछले 24 घंटों में 67 मरीजों की मौत हो गई. लिहाजा कोविड से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,997 हो गया है. वहीं अगर रिकवरी रेट की बात करें तो ये आकंड़ा 98.46% पर पहुंच गया है.


स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर केरल, तीसरे पर पश्चिम बंगाल, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें नंबर पर कर्नाटक है. लिहाजा महाराष्ट्र में 2,515, केरल में 2,47, पश्चिम बंगाल में 2,237, तमिलनाडु में 2,033 और कर्नाटक में 1,562 मरीज सामने आए हैं. 50.57% नए केस इन पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिनमें अकेले महाराष्ट्र में 11.75% फीसदी केस मिले हैं.

पिछले 24 घंटों में कुल 20,726 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं अब कोरोना के हराने वालों का आंकड़ा 4,31,92,379 हो गया है. जबकि देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना की 34,93,209 वैक्सीन लगाई गई हैं. साथ ही 4,80,202 सैंपलों की जांच गई है.

Share:

Next Post

पेट की चर्बी कम करती है ये पांच हेल्‍दी ड्रिंक, जानिए

Sat Jul 23 , 2022
आज के समय वजन घटाना आसान काम नहीं है। इसके लिए हेल्दी डाइट (healthy diet) और नियमित रूप से कसरत करने की जरूरत होती है। ऐसे में आप कुछ हेल्दी ड्रिंक्स (healthy drinks) भी डाइट में शामिल कर सकते हैं.ये तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगे, जो शरीर की एक्ट्रा चर्बी (extra fat) (Drinks) […]