खेल

भारत ए के खिलाफ जारी अभ्यास मैच से बाहर हुए हैरी कॉनवे

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया ए के तेज गेंदबाज हैरी कॉनवे को भारत ए के खिलाफ जारी अभ्यास मैच से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर मार्क स्टेकेटी को टीम में शामिल किया गया है।

शुक्रवार को भारत के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन कॉनवे चोटिल हो गए थे। इसके एक दिन बाद, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की कि वह मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया,”सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से खबर है कि चोटिल होने के कारण हैरी कॉनवे को शुक्रवार चोटिल होने के भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह मार्क स्टेकेटी को टीम में शामिल किया गया है।”

बता दें कि मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक गेंद कॉनवे के हेलमेट पर लगी थी। जिसके बाद वे थोड़ा असहज हो गए थे,इसके कुछ देर बाद वह रन आउट हो गए थे। इससे पहले मैच के पहले दिन ही भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक शॉट ऑस्ट्रेलिया ए के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के सिर पर लगा था,जिसके बाद वह भी मैच से बाहर हो गए थे। उनकी जगह पैट्रिक रोवे को टीम में शामिल किया गया था।

इस अभ्यास मैच के पहले दिन, 20 विकेट गिरे थे, भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन पर।ऑल आउट हो गई थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 55 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया ए को 108 रन पर समेट दिया और 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने तीन-तीन विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

सर्दियों में बलगम और कफ से निजात दिलाएंगे ये घरेलू उपाय

Sat Dec 12 , 2020
सर्द मौसम में कफ और बलगम लोगों को बेहद परेशान करता है। इस परेशानी की खास वजह है हमारी खान-पान की आदतों में बदलाव का आना है। सर्दी की वजह से हमें प्यास नहीं लगती और हम लिक्विड चीजों का सेवन करना बंद कर देते हैं। जो इस बीमारी के पनपने का बड़ा कारण साबित […]