खेल बड़ी खबर

पहले टेस्‍ट में भारत ने बांग्लादेश को दी करारी शिकस्‍त, 188 रन से जीता मुकाबला

नई दिल्‍ली। भारत ने बांग्लादेश (Bangladesh) से पहला टेस्ट मैच जीत लिया है. इसी के साथ उसने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. बांग्लादेश ने चट्टोग्राम (Chattogram) में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन चौथे दिन के अपने स्कोर 6 विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया था. मतलब उसके 4 विकेट शेष थे. लेकिन 5वें दिन ये सभी विकेट स्कोर बोर्ड में बस 52 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए. भारत (India) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रन से जीता.

चट्टोग्राम में खेले टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अपने विजय रथ को बरकरार रखा है. बता दें कि बांग्लादेश ने आज तक टेस्ट क्रिकेट के किसी मुकाबले में भारत को नहीं हराया है. दोनों देशों के बीच अब तक 12 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 10 जीते हैं वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं.


WTC का फाइनल खेलने की उम्मीदें परवान चढ़ी
टेस्ट में बांग्लादेश पर 10वीं जीत मतलब दस का दम. इस दम से भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की उम्मीदें भी अब परवान चढ़ चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज अहम थी. इसमें उसके लिए 2-0 की जीत जरूरी है. पहला टेस्ट जीतकर उसने अपने इस मिशन का बिगुल फूंक दिया है. भारत ने चट्टोग्राम में बांग्लादेश को हराकर 12 अंक हासिल किए हैं, जिससे टेस्ट चैंपियनशिप (test championship) के पॉइंट्स टेबल में उसकी पोजीशन दुरुस्त हुई है.

भारत से ऐसे पहला टेस्ट हारा बांग्लादेश
आइए अब एक नजर डालते हैं कि भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में हुआ क्या? भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में पुजारा और अक्षर के अर्धशतक के दम पर 404 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से पहली पारी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 5 विकेट लिए. भारत चाहता तो उसे फॉलोऑन खिला सकता था. लेकिन टीम इंडिया (Team India) ने दूसरी पारी खेलने का मन बनाया. पुजारा और गिल के शतक की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की. बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वो अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 324 रन ही बना सके और 188 रन से मुकाबला हार गए.

बांग्लादेश पर पहले टेस्ट में मिली जीत में भारत के हीरो कुलदीप यादव रहे. उन्हें दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से मीरपुर में खेला जाना है.

Share:

Next Post

मप्र में फरियादी को CM हेल्पलाइन पर शिकायत करना पड़ा भारी, जानिए पूरा मामला

Sun Dec 18 , 2022
सतना। मध्‍यप्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) ने कई ऐसी योजनाएं बनाई हैं जिससे आम लोगों के अपने काम आसानी से हो जाए और अगर काम नहीं हो तो आसानी से शिकायत (cm complaint) भी कर सकते हैं, लेकिन लाभ तो दूर की बात शिकायत (complaint) करना भी पीडि़त को महंगा पड़ गया है। जानकारी […]