बड़ी खबर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराया


सिडनी । आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में (In ICC T20 World Cup 2022) भारत (India) ने नीदरलैंड (Netherland) को 56 रन से (By 56 Runs) हरा दिया (Beat) । सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 179 रन बनाए। 180 रन के टारगेट के जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सकी । टीम इंडिया इस जीत के साथ 2 मैचों में 4 अंक के साथ ग्रुप-2 में शीर्ष पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका 2 मैच में 3 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा।


नीदरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। विक्रमजीत सिंह को तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने पवेलियन भेजा। मैक्स ओडोड को अक्षर पटेल ने 5वें ओवर में पवेलियन भेजा। उन्होंने 10वें ओवर में बास डी लीड को आउट किया। रविचंद्रन अश्विन ने 13वें ओवर में कॉलिन एकरमैन और टॉम कूपर को आउट किया। मोहम्मद शमी ने टिम प्रिंगल को 16वें ओवर में आउट किया। स्कॉट एडवर्ड्स को भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में आउट किया। अर्शदीप सिंह ने 18वें ओवर में लोगन वैन बीक और फ्रेड क्लासेन को लगातार गेंदों पर आउट किया, लेकिन वह हैट्रिक नहीं ले सके। पॉल वैन मीकरन 14 और शारीज अहमद 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 1 विकेट मिला।

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान के खिलाफ फेल रहे केएल राहुल तीसरे ओवर में ही पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में नीदरलैंड ने रन देने में कंजूसी दिखाई। इस दौरान 1 विकेट गिरा और 32 रन बने। 9वें ओवर में 50 रन पूरे हुए। 10 ओवर में 1 विकेट गिरा और 67 रन बने। रोहित ने 11वें ओवर अर्धशतक पूरा किया। वह 53 रन बनाकर आउट हुए।विराट कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा। आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार ने अर्धशतक पूरा किया।

Share:

Next Post

भोपाल में नगर निगम के पानी फिल्टर प्लांट से क्लोरीन गैस का रिसाव, कई लोगों की तबीयत बिगड़ी

Thu Oct 27 , 2022
भोपाल । भोपाल में (In Bhopal) ईदगाह स्थित (Located at Idgah) नगर निगम के पानी फिल्टर प्लांट से (From Municipal Water Filter Plant) क्लोरीन गैस का रिसाव होने (Chlorine Gas Leak) से मदर डेयरी कॉलोनी में रहने वाले (Living in Mother Dairy Colony) कई लोगों की तबीयत (Health of Many People) बिगड़ गई (Deteriorated) । […]