खेल

IND vs SA: Virat Kohli की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास, तो Sourav Ganguly ने दिया हैरान करने वाला रिएक्शन

नई दिल्ली: विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच जो विवाद चल रहा है उससे भारतीय क्रिकेट पिछले कुछ समय से हिला हुआ है. विराट को जब से बीसीसीआई ने वनडे की कप्तानी से हटाया है तभी से लगातार नए बवाल सुनने में आ रहे हैं. अब विराट की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को पहली बार सेंचुरियन में मात दी है. जिसके बाद सौरव गांगुली ने पहली बार कोई रिएक्शन दिया है.


गांगुली के बयान से सब हैरान
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को सेंचुरियन में सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की सराहना करते हुए कहा कि वह परिणाम से बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं. भारत ने पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका पर 113 रनों की व्यापक जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. यह सेंचुरियन में भारत की पहली टेस्ट जीत भी थी, जिसे काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका के लिए एक किला माना जाता है.

टीम इंडिया की भी तारीफ
भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टेस्ट टीम को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा. गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, ‘टीम इंडिया के लिए शानदार जीत…. नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं… इस श्रृंखला को हराने के लिए एक कठिन टीम होगी…. दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी खाल से खेलना होगा. नए साल का आनंद लें.’

Share:

Next Post

इस पौधा को लगाने से साल भर तक बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नहीं रहेगी पैसों की तंगी

Fri Dec 31 , 2021
नई दिल्ली: घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए हर कोई तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसके साथ साथ कड़ी मेहनत भी करते हैं ताकि धन संपत्ति को लेकर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, लेकिन कई बार कुछ खास उपाय भी धन से जुड़ी समस्या को नहीं रोक पाते […]