जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

इस पौधा को लगाने से साल भर तक बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, नहीं रहेगी पैसों की तंगी

नई दिल्ली: घर में लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए हर कोई तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसके साथ साथ कड़ी मेहनत भी करते हैं ताकि धन संपत्ति को लेकर किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े, लेकिन कई बार कुछ खास उपाय भी धन से जुड़ी समस्या को नहीं रोक पाते हैं. वास्तु के मुताबिक कई लोग घर में मनी प्लांट लगाते हैं ताकि घर में आर्थिक तंगी न रहे. मनी प्लांट के अलावा कॉइन प्लांट पैसों से जुड़ी समस्या को खत्म करते हैं.

घर में रहती है सुख-समृद्धि
चीनी वास्तु फेंगशुई के मुताबिक घर में कॉइन प्लांट लगाने से सुख-समृद्धि आती है. साथ ही धन में बढ़ोतरी होती रहती है. चीनी वास्तु शास्त्र के मुताबिक कॉइन प्लांट पैसों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. कॉइन प्लांट या जेड प्लांट को घर के मेन गेट कर लगाने से गरीबी दूर होती है. साथ ही यदि कर्ज की समस्या है तो इसका भी समाधान जल्द ही निकलता है.


ईशान कोण में लगाएं कॉइन प्लांट
चीनी वास्तु के मुताबिक कॉइन प्लांट को घर में ईशान कोण में लगाना अच्छा है. इसके अलावा घर के इसे लगाना चाहते हैं तो उत्तर और पूरब की दिशा में लगाएं. क्योंकि इसे लगाने के लिए उत्तम दिशा उत्तर-पूरब (ईशान कोण) है. यहां लगाने से तरक्की और उन्नति होती रहती है.

बिजनेस में होती है तरक्की
कॉइन प्लांट को बिजनेस या दुकान पर भी लगाया जा सकता है. कॉइन प्लांट को दुकान या बिजनेस वाले स्थान पर मेन गेट का पास लगाया जा सकता है. इसके अलावा दक्षिण और पूरब को कोने में लगा सकते हैं. इसके ऑफिस के कामों समृद्धि और तरक्की होती है.

कहां लगाएं कॉइन प्लांट
वास्तु के मुताबिक घर में कॉइन प्लांट लगाते वक्त कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है. कॉइन प्लांट को सोने के कमरे में नहीं लगाना चाहिए. इसे बेडरूम में लगाने से मानसिक परेशानी कारण बन सकता है. वहीं कॉइन प्लांट को जमीन या गमले में कहीं भी लगाया जा सकता है. इसके अलावा इसे धूप या छांव कहीं भी लगा सकते हैं.

Share:

Next Post

IT रेड पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली से एजेंसी साथ लेकर आते हैं बीजेपी नेता

Fri Dec 31 , 2021
कन्नौज: आयकर विभाग ने आज (शुक्रवार को) देशभर में 50 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान समाजवादी पार्टी के एमएलसी और इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने रेड की. इनकम टैक्स की टीम की कार्रवाई कन्नौज, कानपुर, दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और सूरत समेत कई जगहों पर जारी है. आयकर विभाग […]