खेल

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे कैमरून ग्रीन : टिम पेन

एडिलेड। हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह भारत के खिलाफ आज से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच से पदार्पण करेंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने उक्त जानकारी दी।

पेन ने बताया कि ग्रीन एक हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे और चार ओवर से ज्यादा का स्पेल डालेंगे, यह सीमा वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उनके लिए तय की गई है।

बता दें कि ग्रीन को दूसरे अभ्यास मैच में सिर में चोट लग गई थी और इसी के चलते वह कनकशन के कारण टीम से बाहर हो गए थे। इसी चोट के चलते उनके पहले टेस्ट में खेलने पर संशय था। मंगलवार को उनका टेस्ट हुआ जिसे उन्होंने पास कर लिया।

पेन ने कहा, “मुझे लगता है कि ग्रीन खेलने को तैयार हैं। उन्होंने कल हमारे साथ अभ्यास किया। वह आज अच्छे से उठे और आज हमारे साथ ट्रेनिंग करने की इच्छा जताई। सब कुछ अच्छा जा रहा है। कैमरून ग्रीन कल अपना पदार्पण करेंगे जो उनके लिए, हमारे लिए और आस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है।”

पेन ने कहा कि ग्रीन के रहने से मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड से बोझ कम होगा। पेन ने कहा, “मुझे लगता है कि ग्रीन चार ओवर से ज्यादा डालेंगे। एक बार जब आप टेस्ट मैच के लिए चुन लिए जाते हो तो आप खेलने को तैयार रहते हो, हालांकि हम उनसे बहुत ज्यादा गेंदबाजी करने की उम्मीद नहीं रखते। हमारे पास जो आक्रमण है उसमें हम उन्हें एक विकल्प के तौर पर देखते हैं।”

उन्होंने कहा, “वह एक पारी में 12-14 ओवर फेंक सकते हैं जो हमारे तेज गेंदबाजों को डे-नाइट टेस्ट में तरोताजा रखने के लिए काफी अहम है। उनके रहने से स्टार्क, हेजलवुड और पैट कमिंस को राहत मिलेगी।”

पेन न हालांकि अंतिम-11 को लेकर चर्चा नहीं की लेकिन यह कहा कि मैथ्यू वेड सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक विकल्प हैं। उन्होंने कहा, “हमने टीम चुन ली है लेकिन हम टॉस से पहले इसे बताएंगे नहीं। वेड सलामी बल्लेबाज के रूप में निश्चित तौर पर विकल्प हैं, इसमें कोई शक नहीं है। हमारे पास कुछ और खिलाड़ी हैं जो सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने को तैयार हैं और यह हमारी टीम के बारे में काफी कुछ कहता है।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

तेजस्वी को ट्विटर और दिल्ली से फुर्सत नहीं, बिहार की कर रहे अनदेखीः डॉ. जायसवाल

Thu Dec 17 , 2020
पटना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर जमकर हमला बोला। कहा, उनको ट्विटर और दिल्ली से फुर्सत नहीं मिलती है। राज्य को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत होती है। मगर वे टि्वटर से बयान देने के बाद राज्य में समय बिताने के बदले दिल्ली समय बिताने के लिए […]