खेल बड़ी खबर

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने रखा 375 रनों का लक्ष्य, फिंच और स्मिथ के शतक

सिडनी। तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 36.. रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए उनके कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली।

इससे पहले, टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फिंच ने साथी ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ मिलकर इस फैसले को सही साबित कर दिया। वार्नर और फिंच के बीच 156 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी हुई।

वार्नर 28वें ओवर में 69 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। वार्नर के आउट होने के बाद फिंच को स्मिथ का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की एक और शानदार साझेदारी की।

इसके बाद फिंच 40वें ओवर में जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। फिंच 114 रन बनाकर। पविलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़े। फिंच के बाद बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस पहली गेंद पर आउट हो गए।

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने स्मिथ का साथ दिया। मैक्सवेल ने सिर्फ 19 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।

स्मिथ अंत तक डटे रहे और उन्होंने 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 105 रनों की शानदार पारी खेली। स्मिथ ने अपनी इस शतकीय पारी में सिर्फ 66 गेंदों का सामना किया।

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। शमी के अलावा बुमराह, नवदीप सैनी और युजवेद्र चहल ने एक- एक विकेट लिए। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उठाया बेहद कड़ा कदम, बढ़ेगी तनातनी

Fri Nov 27 , 2020
पेइचिंग। चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले कुछ समय से ट्रेड वॉर छिड़ा हुआ है। अब चीन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कड़ा कदम उठाया है। चीन के वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को कहा है कि वह अस्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलिया की वाइन की डंपिंग रोकने के लिए भारी-भरकम टैक्स लगाएगा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय […]