विदेश

आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर भारत ने पाक पर साधा निशाना

न्यूयॉर्क । सीमा पार आतंकवाद (terrorism) को लेकर भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान ( Pakistan) को जमकर लताड़ा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत (India) के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि कोरोना महामारी भी कुछ देशों को सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने से रोक नहीं पाई है। इस दौरान भारत ने इस बात पर जोर दिया कि संयुक्त राष्ट्र को आतंकवाद पर खुलकर बोलना चाहिए।

व‌र्ल्ड जूइश कांग्रेस द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन उच्चस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तिरुमूर्ति ने कहा, ‘भारत, दुनिया में यहूदी विरोध और धार्मिक आधार पर हर तरह के भेदभाव की खिलाफत करता है। हम जानते हैं कि कुछ ऐसे देश हैं जो इस महामारी का फायदा उठाकर दुनिया के अन्य हिस्सों में धर्म के आधार पर विभाजनकारी घृणा फैलाने का काम कर रहे हैं।’

तिरुमूर्ति ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा- कोरोना भी सीमा पार आतंकवाद को रोक नहीं सकी । हालांकि इस दौरान तिरुमूर्ति ने किसी देश का नाम तो नहीं लिया, लेकिन यह जरूर कहा कि महामारी भी उन्हें निर्दोष लोगों की हत्या के लिए सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करने और धार्मिक घृणा फैलाने से नहीं रोक सकी।

Share:

Next Post

अमेरिका में बढ़ा कोरोना का कहर, 6 महीने बाद एक दिन में करीब 2 हजार संक्रमितों की मौत

Thu Nov 19 , 2020
  वॉशिंगटन । अमेरिका में फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है. अमेरिका में छह महीने बाद एक दिन में 1900 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 1,908 संक्रमितों की जान गई. इससे पहले 12 मई को 1917 लोगों ने जान गंवाई थी. वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण […]