खेल

India vs Eng: इतिहास में पहली बार कैमरा लगाकर मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, दर्शकों को मिलेगा अद्भुत रोमांच

नई दिल्‍ली। टेस्ट क्रिकेट में जो अब तक नहीं हुआ है. वह अब भारत(India) और इंग्लैंड(England) के बीच होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में होगा. पहली बार टेस्ट क्रिकेट में एक खिलाड़ी मैदान पर (player on the field) कैमरा लेकर उतरेगा. इससे फैंस में बहुत ही ज्यादा उत्साह है.

मैदान पर कैमरा लेकर उतरेगा ये प्लेयर
भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड के ओली पोप मैदान पर उतरेंगे, तो उनके हेलमेट में एक कैमरा लगा होगा. फील्डिंग के दौरान वह यह कैमरा लगा सकेंगे. ओली पोप के हेलमेट में लगा ये कैमरा सीधे ब्रॉडकॉस्टर(Camera Direct Broadcaster) के साथ जुड़ा होगा, जिससे दर्शक मैदान पर होने वाली गतिविधि को बहुत ही आसानी से देख पाएंगे. वहीं, आईसीसी (ICC) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बात के लिए मान्यता दे दी है.



कैमरे में रिकॉर्ड नहीं होगी आवाज
ओली पोप के हेलमेट में लगा ये कैमरा मैदान पर किसी की आवाज नहीं रिकॉर्ड कर सकता है. हालांकि आवाज के लिए पहले से ही स्टंप माइक का इस्तेमाल किया जाता है. अब मैदान पर कैमरा होने की वजह से दर्शकों को नया और एक अद्भुत रोमांच मिलेगा. इस तरह के प्रयोग को टेस्ट क्रिकेट में बढ़ावा देने के तौर पर देखा जा रहा है.

पहले हो चुका है यूज
स्काई स्पोर्ट्स इस तरह का प्रयोग द हंड्रेड 2021 के दौरान मैच में कर चुका है. इस मैच में दर्शकों को ऐसा लगा जैसे वो मैदान में जाकर बिल्कुल नजदीक से मैच देख रहे हों. भारत और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट का इंतजार पिछले 1 साल से किया जा रहा है. सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे हैं. रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया गया है. वहीं, उपकप्तान की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को सौंपी गई है. इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है.

टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
एलेक्स लीस, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पोट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.

Share:

Next Post

RBI-SBI की रिपोर्ट: बैंकों से लेन-देन में महिलाएं और दमदार, पैसा जमा करने में हिस्सेदारी दोगुनी

Fri Jul 1 , 2022
नई दिल्ली। देश की बैंकिंग अर्थव्यवस्था में महिला-शक्ति की तेजी से बढ़ी हिस्सेदारी आरबीआई-एसबीआई की ताजा रिपोर्ट में सामने आई है। इसके अनुसार भारत की महिलाओं द्वारा बैंकों में इंक्रीमेंटल डिपॉजिट एक साल में दोगुने से ज्यादा बढ़े। इन डिपॉजिट में ग्रामीण महिलाओं का हिस्सा 66 प्रतिशत पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर […]