खेल

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगा भारत, देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) की टीमों का मुकाबला आईसीसी टूर्नामेंट (icc tournament) में ही देखने को मिलता है. हर किसी को इन दोनों देशों के बीच होने वाली टक्कर का इंतजार रहता है. पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान की पुरुष टीमों का मुकाबला हुआ और अब नए साल में महिला टीमों (women’s teams) के बीच इसी फॉर्मेट के विश्व कप में मुकाबला होने जा रहा है.

साउथ अफ्रीका (south africa) में आईसीसी टी20 विश्व कप का आठवां एडिशन (eighth edition) होने जा रहा है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ ही करने जा रहा है. पिछली बार की उप विजेता टीम इंडिया हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में एक बार फिर से खिताब जीतने की दावेदार है. 10 फरवरी से 26 फरवरी के बीच खेले जाने वाले टूर्नामेंट में 10 टीमों भाग ले रही हैं. भारत को ग्रुप बी में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है.


भारत के विश्व कप का शेड्यूल
आईसीसी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलने उतरेगी. इसके बाद 15 फरवरी को भारत का सामना वेस्टइंडीज की टीम के साथ होगा. 18 फरवरी को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी. आखिरी ग्रुप मुकाबले में 20 फरवरी को टीम इंडिया आयरलैंड से खेलेगी.

टी20 विश्व कप के नॉकआउट मुकाबले
ग्रुप मुकाबलों के खत्म होने के बाद ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. 23 फरवरी को पहला जबकि 24 फरवरी को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों मुकाबलों के बीच के विजेता में 26 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

Share:

Next Post

ग्राम पंचायत की अनूठी पहल, टैक्स देने वाले ग्रामीणों को दिया 10 लाख का बीमा

Sat Feb 4 , 2023
लातूर: राजस्व (Revenue) बढ़ाने के प्रयास में, महाराष्ट्र के लातूर जिले (Latur district of Maharashtra) के अधिकारियों (officials) ने एक गांव (Village) के उन ग्रामीणों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करने का फैसला किया है, जो स्थानीय पंचायत द्वारा लगाए गए कर का पूरी तरह से भुगतान करते हैं. यह अनूठा […]