देश

ग्राम पंचायत की अनूठी पहल, टैक्स देने वाले ग्रामीणों को दिया 10 लाख का बीमा

लातूर: राजस्व (Revenue) बढ़ाने के प्रयास में, महाराष्ट्र के लातूर जिले (Latur district of Maharashtra) के अधिकारियों (officials) ने एक गांव (Village) के उन ग्रामीणों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवरेज प्रदान करने का फैसला किया है, जो स्थानीय पंचायत द्वारा लगाए गए कर का पूरी तरह से भुगतान करते हैं. यह अनूठा निर्णय शुक्रवार को निलंगा तहसील स्थित पंचिनचोली गांव में आयोजित ग्राम सभा की बैठक के दौरान लिया गया. पंचिनचोली सरपंच (ग्राम प्रधान) गीतांजलि हनुमंते ने बैठक की अध्यक्षता की, जहां उनके पूर्ववर्ती श्रीकांत सालुंके ने प्रस्ताव रखा कि पंचायत कर के 100 प्रतिशत भुगतान पर ग्रामीणों को 10 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. उनके प्रस्ताव का सभी सदस्यों ने स्वागत किया और सर्वसम्मति से पारित किया.

दरअसल लोगों को टैक्स का भुगतान करने के लिए प्रेरित करने और ग्राम पंचायत का राजस्व बढ़ाने के लिए पंचायत ने यह अनूठी पहल की है. श्रीकांत सालुंखे ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘पंचिनचोली गांव की आबादी 5,947 है और यहां करीब 930 करदाता हैं. यह फैसला ग्रामीणों को कर भुगतान के लिए प्रेरित करने के लिए लिया गया है.’ उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान गांव के विकास के लिए कुछ अन्य प्रस्ताव भी पारित किए गए. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओडिशा, यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर, पंचायत क्षेत्र के भीतर स्थित भवनों पर कर लगाने की शक्ति भारत के सभी राज्यों में ग्राम पंचायतों को दी गई है.


त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था (Three-tier Panchayati Raj System) में ग्राम पंचायत (Village Panchayat) (ग्राम स्तर पर), पंचायत समिति (मध्यवर्ती स्तर पर) और जिला परिषद (जिला स्तर पर) शामिल हैं. राज्य विधायिका पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषद को कर वसूली का अधिकार देती है. ग्राम पंचायतें गांव की स्वच्छता, प्रकाश, सड़कों, औषधालयों, जल स्त्रोतों की सफाई और मरम्मत, सार्वजनिक भूमि, पैठ, बाजार तथा मेलों और चारागाहों की व्यवस्था करती हैं. जन्म और मृत्यु का लेखा रखती हैं. खेती, उद्योग धंधों एवं व्यवसायों की उन्नति, बीमारियों की रोकथाम, श्मशानों और कब्रिस्तानों की देखभाल भी करती हैं. ऐसे ही पंचायत समिति (मध्यवर्ती स्तर पर) और जिला परिषद भी अपने-अपने अधिकार क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों की तरह ही कार्यों का निर्वहन करते हैं.

Share:

Next Post

ग्राहकों को मिलना शुरू हुई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, टाटा ने शुरू की डिलीवरी

Sat Feb 4 , 2023
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने घोषणा की है कि उन्होंने 133 शहरों में Tiago EV की डिलीवरी (delivery) शुरू कर दी है. 2,000 टियागो ईवी का पहला बैच डिलीवर कर दिया गया है. Tata Motors ने Tiago EV के लिए एक ही दिन में 10,000 बुकिंग (Booking) प्राप्त की, जिससे यह भारत (India) […]