बड़ी खबर

भारतीय वायु सेना ने पोर्टेबल हॉस्पिटल का किया सफल परीक्षण

आगरा। आगरा में एयर फोर्स ने आज वह काम किया है जो भविष्य में हेल्थ सेक्टर में कई बदलाव ला सकता है। दरअसल आगरा में भारतीय वायु सेना ने एक पोर्टेबल हॉस्पिटल का परीक्षण किया जो सफल हो गया है। लगभग 1500 फीट की ऊंचाई से इस पोर्टेबल अस्पताल को जमीन पर लैंड कराया गया है। इस सफल परीक्षण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। उस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक प्लेन के जरिए काफी ऊंचाई से इस पोर्टेबल हॉस्पिटल को गिराया गया जो पैराशूट की मदद से जमीन पर सुरक्षित तरीके से लैंड हुआ है।


वीडियो को शेयर करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कैप्शन में लिखा, ‘भारतीय वायु सेना ने आगरा में एयरड्रॉप के लिए अत्याधुनिक स्वदेशी मोबाइल अस्पताल BHISHM क्यूब का परीक्षण किया। यह नवोन्मेषी तकनीक कहीं भी आपात स्थिति के दौरान त्वरित और व्यापक चिकित्सा सहायता प्रदान करने में एक बड़ी छलांग है।’

Share:

Next Post

ग्वालियर: स्वीमिंग पूल में मारी डुबकी, बाहर निकलते ही होने लगी उल्टी, 24 लोग बीमार

Wed May 15 , 2024
ग्वालियर: इन दिनों गर्मी अपनी चरम सीमा पर है. तापमान दिन ब दिन बढ़ रहा है. ऐसे में गर्मी से निजात पाने के लिए कई लोग स्वीमिंग पूल जाते हैं. ताकि वहां ठंडे पानी में नहाकर उन्हें राहत मिल सके. लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्वीमिंग पूल में नहाना कुछ लोगों को भारी पड़ गया. […]