बड़ी खबर

भारतीय सेना मजबूती की ओर, CDS ने किया INS उत्क्रोश में अत्याधुनिक हैंगर का उद्घाटन

नई दिल्ली। अपने दुश्मनों की हर नापाक चाल को समय पर शिकस्त देने के उद्देश्य से भारत अपनी सेना को मजबूत करने में लगा हुआ है। इसी क्रम में, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने आज अंडमान और निकोबार कमांड में आईएनएस उत्क्रोश में अत्याधुनिक हैंगर और डिस्पर्सल का उद्घाटन किया।


बताया जा रहा है कि ये ट्विन हैंगर 6000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। वहीं, यह ड्रोनियर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के साथ P8I विमानों के संयोजन को समायोजित करने में सक्षम है। इसकी यह सुविधा भारतीय सशस्त्र बलों की रणनीतिक पहुंच को बढ़ाएगी।

Share:

Next Post

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में हुआ भर्ती

Tue Jul 11 , 2023
फरीदकोट। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सोमवार (10 जुलाई) की देर रात बठिंडा जेल से फरीदकोट के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जानकारी के अनुसार, बिश्नोई के पेट में इंफेक्शन की बात सामने आई है. लॉरेंस बिश्नोई के वकीलों ने दावा किया है कि बिश्नोई को बुखार भी है. वकीलों के मुताबिक […]