व्‍यापार

भारतीय कंपनियां कर सकती है औसत 9.8 फीसदी इजाफा, 2022 के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी

नई दिल्ली। भारतीय कंपनियां इस साल वेतन में औसत 9.8 फीसदी इजाफा कर सकती हैं। 2022 के 9.4 फीसदी की तुलना में यह मामूली ज्यादा है। हालांकि, प्रतिभावान कर्मचारियों के लिए इससे ज्यादा की भी बढ़त हो सकती है। कुल 818 कंपनियों के बीच यह सर्वे किया गया है।


कोरोना से प्रभावित 2020 में वेतन वृद्धि 6.8 फीसदी से भी कम थी। सर्वेक्षण में लाइफ साइंस और स्वास्थ्य देखभाल और उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में क्रमशः 10.2% और 10.4% की वृद्धि का अनुमान लगाया गया है।

Share:

Next Post

रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई के जरिये लेनदेन पर प्रोत्साहन योजना लागू, एक साल होगी अवधि

Tue Jan 17 , 2023
नई दिल्ली। सरकार रुपे डेबिट कार्ड व कम राशि के भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन देगी। इसके लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2,600 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। इस कदम से देश में डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिलेगा। योजना के तहत बैंकों को चालू वित्त वर्ष […]