विदेश

अमेरिका में अपने घर में मृत मिला भारतीय दंपति

वॉशिंगटन ।एक भारतीय दंपति (Indian couple) अमेरिका (US) में अपने घर में मृत (Dead at home)पाया गया है. पड़ोसियों ने उनकी चार साल की बेटी को बालकनी में अकेले रोते हुए देखा, जिसके बाद दंपति की मौत(Death of couple) होने का पता लगा. परिवार के सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वहीं अमेरिका में कुछ मीडिया रिपोर्ट (US media report) में बताया गया कि ऐसा लग रहा है कि नॉर्थ अर्लिंगटन (North Arlington) में दंपति के घर पर उन पर चाकू से वार किए गए. एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि पति ने अपनी पत्नी के पेट में चाकू से वार किए.

बता दें कि बालाजी भारत रुद्रवार (32) और उसकी पत्नी आरती बालाजी रुद्रवार (30) के शव न्यूजर्सी में नॉर्थ आर्लिंगटन के रिवरव्यू गार्डन्स परिसर में उनके 21 गार्डन टेरेस अपार्टमेंट में मिले. बालाजी के पिता भारत रुद्रवार ने बताया किपड़ोसियों ने मेरी पोती को बालकनी में रोते हुए देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी जो घर में घुसी और उसके बाद बुधवार को शव पाए गए.

वहीं कुछ स्थानीय अमेरिकी अखबारों में देश के अभियोजन कार्यालय से जारी एक प्रेस रिलीज के हवाले से बताया गया है कि अधिकारी अपार्टमेंट में किसी तरह घुसे और दंपति को मृत पाया. रिपोर्ट में कहा गया है कि जांचकर्ता चिकित्सकों की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने दोनों व्यक्तियों के शरीर पर चाकू से वार होने की पुष्टि की.

रुद्रवार ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुझे इस घटना की जानकारी दी. मौत की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. अमेरिकी पुलिस ने बताया कि वे पोस्टमार्टम रिपोर्ट शेयर करेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बहू सात महीने की गर्भवती थी. हम उनके घर गए थे और फिर से अमेरिका जाने की योजना बना रहे थे. मुझे मौत के पीछे की वजह नहीं पता है. वे खुश थे और उनके पड़ोसी भी अच्छे थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी अधिकारियों ने मुझे बताया कि आवश्यक औपचारिकताओं के बाद शवों को भारत पहुंचने में कम से आठ से 10 दिन का वक्त लगेगा.’’ रुद्रवार ने कहा, ‘‘मेरी पोती अब मेरे बेटे के एक दोस्त के पास है. उसके स्थानीय भारतीय समुदाय में कई दोस्त थे.’’

बता दें कि न्यूजर्सी में भारतीय लोगों की आबादी 60 प्रतिशत से अधिक है. महाराष्ट्र में बीड जिले के अंबाजोगई के आईटी प्रोफेशनल बालाजी रुद्रवार अगस्त 2015 में अपनी पत्नी के साथ अमेरिका गये थे. उनकी दिसंबर 2014 में शादी हुई थी. उनके पिता एक कारोबारी हैं. रुद्रवार ने बताया कि बालाजी अमेरिका में एक प्रतिष्ठित भारतीय इंफोटेक कंपनी में काम कर रहा था जबकि उसकी पत्नी हाउस वाइफ थीं.

Share:

Next Post

Irrfan Khan को सम्मान मिलते ही रो पड़े बाबिल, पिता को किया याद

Fri Apr 9 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) को इस दुनिया को अलविदा कहे लगभग एक साल होने वाला है। 29 अप्रैल 2020 (Irrfan Khan Death Anniversary) को उनके इंतकाल की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी शोक की लहर दौड़ गई थी। क्योंकि, एक अभिनेता […]