देश मध्‍यप्रदेश

Indian Railways: रतलाम के पास भारी बारिश के कारण चट्टान रेलवे ट्रैक पर गिरी, दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग प्रभावित

नई दिल्‍ली (New Dehli) । रतलाम रेल मंडल (Ratlam Railway Division)में दाहोद के पास भारी बारिश (Heavy rain)के कारण एक चट्टान रेलवे ट्रैक (railway track)पर गिर गई. इस वजह से ट्रेन संख्या 12494 दर्शन एक्सप्रेस का इंजन बेपटरी (derailment)हो गया. इंजन के बेपटरी होने से दिल्ली मुंबई रेल मार्ग बाधित (Delhi Mumbai rail route disrupted)हो गया है. रेलवे प्रशासन ने रतलाम से मेडिकल ट्रेन और एक्सीडेंट रीलीफ ट्रेन मौके के रवाना कर दी है. दूसरी ओर, बड़ौदा से भी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच रही है. अब रतलाम से राहत ट्रेन रवाना करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब पौने सात बजे हुए. रेलवे अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.


गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 12494 दर्शन एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन से महाराष्ट्र के मिराज जंक्शन तक जाती है. ये ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से रात 9:40 पर रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 1 बजे मिराज पहुंचती है. इस बीच यह ट्रेन 1700 किमी से ज्यादा का सफर तय करती है. ये एक्सप्रेस 15 जगहों पर रुकती है. ये दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से होती हुई महाराष्ट्र पहुंचती है. हजरत निजामुद्दीन से रवाना होने के बाद यह ट्रेन कोटा, रतलाम, बड़ौदा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण जंक्शन, लोनावाला, पुणे, जेजुरी, सतारा, करद, सांगली होते हुए मिराज पहुंचती है.

 

रतलाम आने का इसका समय सुबह 5:50 है. 5 मिनट के हॉल्ट के बाद यह रवाना हो जाती है. 16 सितंबर को भी यह ट्रेन तय समय से रतलाम से रवाना हुई. कुछ ही दूर जाने के बाद सुबह 6:49 पर यह हादसे का शिकार हो गई

Share:

Next Post

MP में भारी बारिश, 30 जिलों में बाढ़ के हालात, इंदौर-नर्मदापुरम में आज स्कूलों की छुट्टी

Sat Sep 16 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 30 से ज्यादा जिलों (more than 30 districts) में हुई तेज बारिश (heavy rain) के बाद बाढ़ के हालात (flood situation) पैदा हो गए हैं. प्रदेश की प्रमुख नदी नर्मदा का जलस्तर (Narmada water level increased) बढ़ गया है. वहीं नर्मदा नदी में बने बरगी डैम के सात […]