विदेश

अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारतीय छात्रों की हिस्‍सेदारी रही 7.6 अरब डॉलर की


वाशिंगटन। भारतीय छात्रों (Indian students ) ने वर्ष 2019-2020 शैक्षणिक वर्ष के दौरान अमेरिकी अर्थव्यवस्था ( US economy) में 7.6 अरब डॉलर का योगदान दिया। हालांकि भारतीय छात्रों की कुल संख्या में 4.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

‘ओपन्स डोर्स 2020’ रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में आने वाले वैश्विक छात्रों में सर्वाधिक छात्र चीन से आते हैं और लगातार 16 साल से इनकी संख्या बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2019-20 में अमेरिका में 3,72,000 से अधिक चीनी छात्र थे। इस मामले में चीन के बाद भारत का नंबर आता है। हालांकि इस अकादमिक वर्ष में इनकी संख्या 4.4 प्रतिशत कम होकर 1,93,124 रह गई।

अमेरिका के ‘स्टेट्स ब्यूरो ऑफ एजुकेशनल एंड कल्चरल अफेयर्स’ मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा संस्थान (आईआईई) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में लगातार पांचवें साल एक शैक्षणिक वर्ष में 10 लाख से अधिक (10,75,496) अंतरराष्ट्रीय छात्र आए।

हालांकि 2019-20 अकादमिक वर्ष में अमेरिका में विदेशी छात्रों की संख्या में मामूली गिरावट (1.8 प्रतिशत) आई है। अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने 2019 में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 44 अरब डॉलर का योगदान दिया, जिनमें से भारतीय छात्रों ने 7.69 अरब डॉलर का योगदान दिया है।

Share:

Next Post

पढ़ें, आज का राशिफल

Wed Nov 18 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.18, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शीत कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी, बुधवार, 18 नवम्बर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– आज […]