खेल

2020 Tokyo Olympics: भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान, आठ नए चेहरों को मिला मौका

डेस्‍क। 2020 Tokyo Olympic Games के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) का ऐलान हो गया है. इसके तहत 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है. भारतीय महिला हॉकी टीम में आठ नए चेहरे शामिल हैं. वहीं 2016 रियो ओलिंपिक्स में खेले आठ अनुभवी चेहरों को भी शामिल किया गया है.

टोक्यो ओलिंपिक खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक खेले जाएंगे. रानी रामपाल भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान होंगी. आठ नए खिलाड़ियों में ड्रेग फ्लिकर गुरजीत कौर, उदिता, निशा, नेहा, नवनीत कौर, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी और सलीमा टेटे हैं. लालरेमसियामी भारतीय टीम में आने वाली मिजोरम की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हैं.

सलीमा टेटे साल 2018 में ब्यूनस आयर्स में हुए यूथ ओलिंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारतीय टीम की कप्तान थीं. भारतीय महिला हॉकी टीम तीसरी बार ओलिंपिक खेलों में खेलेंगी. साथ ही लगातार दूसरी बार उसने क्वालिफाई किया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने सबसे पहले 1980 में ओलिंपिक खेलों में जगह बनाई थी. इसके बाद 2016 रियो ओलिंपिक और अब 2020 टोक्यो ओलिंपिक खेलों में वह शामिल होने जा रही है.

भारतीय टीम इस प्रकार है-
गोलकीपर– सविता
डिफेंडर्स– दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, गुरजीत कौर, उदिता.
मिडफील्डर्स– निशा, नेहा, सुशीला चानू पुखराम्बम, मोनिका, ननजोत कौर, सलीमा टेटे.
फॉरवर्ड्स– रानी रामपाल, नवनीत कौर, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया और शर्मिला देवी.

बेंगलुरु में प्रैक्टिस कर रही है हॉकी टीम
भारतीय महिला हॉकी टीम फिलहाल बेंगलुरु के साई केंद्र में हैं और वह पूरे प्रोटोकॉल के साथ अभ्यास कर रही है. पिछले दिनों टीम की कप्तान रानी ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने को जिंदगी का सबसे शानदार पल बताया था. उन्होंने टीवी9 हिंदी डिजिटल से कहा था, ‘हमें बहुत खुशी महसूस हो रही थी क्योंकि हमने अपने दर्शकों के सामने ओलिंपिक क्वालिफायर में जीत हासिल की थी.मैं उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. आज भी जब मैं उस पल को याद करती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हमने अमेरिका को पहले मैच में 5-1 से हराया था, इसके बाद दूसरे मैच में पहला हाफ खास नहीं रहा था लेकिन फिर हमने वापसी की थी.’

Share:

Next Post

Honor 50 सीरीज़ के तीन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, मिलेगा 108MP कैमरा, जानें अन्‍य खूबी व कीमत

Thu Jun 17 , 2021
टेक कंपनी Honor 50 ने अपनी लेटेस्‍ट Honor 50 सीरीज़ के तहत Honor 50 Pro, Honor 50 और Honor 50 SE स्मार्टफोन को आज 17 जून को चीन में लॉन्च किया गया है। यह तीनों ही फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस हैं। हॉनर 50 प्रो में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ […]