टेक्‍नोलॉजी

Honor 50 सीरीज़ के तीन स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, मिलेगा 108MP कैमरा, जानें अन्‍य खूबी व कीमत


टेक कंपनी Honor 50 ने अपनी लेटेस्‍ट Honor 50 सीरीज़ के तहत Honor 50 Pro, Honor 50 और Honor 50 SE स्मार्टफोन को आज 17 जून को चीन में लॉन्च किया गया है। यह तीनों ही फोन 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस हैं। हॉनर 50 प्रो में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, जबकि हॉनर 50 एसई और हॉनर 50 फोन 60 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। हॉनर 50 प्रो और हॉनर 50 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है। वहीं, दूसरी ओर हॉनर 50 एसई फोन डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है। हॉनर 50 सीरीज़ के प्रीमियम मॉडल में कंपनी ने डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया है।

Honor 50 Pro, Honor 50 और Honor 50 SE फोन कीमत व उपलब्‍धता
Honor 50 Pro की कीमत चीन में CNY 3,699 (लगभग 42,300 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत है। वहीं, फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,800 रुपये) है। Honor 50 की बात करें, तो इसकी कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,900 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,999 (लगभग 34,300 रुपये) है। फोन में एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज भी है, जिसकी कीमत CNY 3,399 (लगभग 38,900 रुपये) है। फोन के दोनों ही मॉडल्स की प्री-बुकिंग 25 जून से शुरू होने वाली है।



Honor 50 SE की कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,400 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,900 रुपये) है। इस फोन की प्री-बुकिंग 2 जुलाई से शुरू होगी।

Honor 50 स्‍मार्टफोन फीचर्स
हॉनर 50 फोन में 6.57 इंच फुल-एचडी+ (2,340×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 300 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इस फोन में फोन में 4,300 एमएएच की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ आपको 66W सुपरचार्ज चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हॉनर 50 के बाकि के सभी स्पेसिफिकेशन हॉनर 50 प्रो की तरह है, जिसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल है।

Honor 50 Pro स्‍मार्टफोन फीचर्स
Honor 50 Pro फोन Android 11 आधारित Magic UI 4.2 पर काम करता है। इसमें 6.72 इंच फुल-एचडी+ (2,676×1,236 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 300 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट और DCI-P3 वाइड कलर गामुट दिया गया है। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा हॉनर 50 प्रो फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है।

फोन में 4,000 mAh की बैटरी मौजूद है, जिसके साथ आपको 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.2 आदि शामिल है। इसके अलावा, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है।

Honor 50 SE स्‍मार्टफोन फीचर्स
हॉनर 50 एसई फोन इस सीरीज़ का सबसे किफायती फोन है। इसमें आपको 6.78 इंच फुल-एचडी+ (2,388×1,080 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके सेंसर बाकि दो फोन की तरह ही हैं। हॉनर 50 एसई में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसके साथ 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी जल्‍द दे सकती दस्‍तक, निपटने के लिेए तैयारियां शुरू

Thu Jun 17 , 2021
Covid-19 का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बीच बड़ी आशंका इस बात को लेकर जताई गई है कि दो से चार हफ्तों के अंदर महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कोरोना की तैयारियों को लेकर बनाई गई टास्क फोर्स के साथ […]