बड़ी खबर

चीन विमान हादसे के बाद भारत का बड़ा फैसला, Boeing 737 बेड़े की होगी ‘खास निगरानी’

बीजिंग। चीन (China) में हादसे का शिकार हुए बोइंग (Boeing crashed) में सवार 132 यात्रियों के जिंदा रहने की अब कोई उम्मीद नहीं (no longer any hope of the passengers being alive) बची है. जिस जगह पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वहां से सिर्फ आग की लपटों की तस्वीरें ही सामने आ रही हैं. इस हादसे के बाद चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi jinping) ने कहा कि वह यह खबर सुनकर वह ‘हैरान’ हैं। जिनपिंग ने व्यापक तलाशी और बचाव कार्य का आदेश दिया है।


इस दुर्घटना के बाद चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कुनमिंग शहर से गुआंगझोउ के दक्षिणी हब के लिए उड़ान भरी और गुआंग्शी क्षेत्र में इसका रडार से संपर्क टूट गया. इसके बाद यह हादसा हो गया।

123 यात्रियों की मौत की पुष्टि
चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737-800’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई. यह विमान कुनमिंग से गुआंगझू जा रहा था. हादसे में 123 यात्रियों और चालक दल के नौ सदस्यों की मौत हो गई. आधिकारिक मीडिया की खबर के मुताबिक, विमान में सवार 132 लोगों में कोई भी विदेशी नहीं था।

हादसे के बाद भारत ने लिया बड़ा फैसला
चीन में 132 यात्रियों को लेकर जा रहे विमान बोइंग 737 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बाद भारतीय उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बड़ा फैसला लिया है। डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों के बोइंग 737 बेड़े को ‘अतिरिक्त निगरानी’ पर रखा जा रहा है।

अरुण कुमार ने कहा कि विमान सेवा एक गंभीर व्यवसाय है. हम स्थिति और अंतरिम में बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं. बता दें कि सोमवार को चीन में एक बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में 9 क्रू मेंबर समेत 132 यात्री सवार थे।

भारत में किन कंपनियों के पास है बोइंग?
बता दें कि भारत की विमानन कंपनी स्पाइसजेट, विस्तारा और एयर इंडिया के बेड़े में बोइंग 737 विमान हैं. चीन में हुए इस विमान दुर्घटना के बाद इन सभी कंपनियों को बोइंग 737 की अतिरिक्त सुरक्षा करने के लिए कहा गया है. इससे पहले अक्टूबर 2018 और मार्च 2019 के बीच छह महीने की अवधि में दो बोइंग 737 मैक्स विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इस हादसे में 346 लोगों की मौत हो गई थी।

इन दोनों ही दुर्घटनाओं के बाद भारत ने साल 2019 के मार्च महीने में बोइंग 737 विमानों के संचालन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि बोइंग द्वारा डीजीसीए की संतुष्टि के लिए सॉफ्टवेयर में किए गए आवश्यक सुधारों के बाद विमान के वाणिज्यिक संचालन पर प्रतिबंध पिछले साल अगस्त में 27 महीने बाद हटा लिया गया था।

Share:

Next Post

ईडी की पूछताछ से गुस्साए अभिषेक बनर्जी का भाजपा पर हमला, कहा-सत्ता में बैठे लोगों के आगे झूकेंगे नहीं

Tue Mar 22 , 2022
नई दिल्ली। ईडी (Ed) द्वारा आठ घंटे तक पूछताछ (eight hours of interrogation) के बाद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने दावा किया कि भाजपा विपक्षी दलों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग का इस्तेमाल (use of income tax department) कर रही है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) (Trinamool Congress (TMC)) के महासचिव अभिषेक […]