• img-fluid

    ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल टिकट पक्‍का, जानें आंकड़े दे रहे हैं गवाही

  • October 09, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई वाली भारतीय (Indian)टीम ने रविवार 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Against)अपने वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में 6 विकेट से जीत (Victory)दर्ज की। इसी के साथ भारत ने अपने वर्ल्ड कप अभियान (Campaign)का आगाज विजयी अंदाज में किया। भारत की इस जीत के बाद कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जिसे देखने के बाद कहा जाता है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय हो गया है। जी हां, जब-जब भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज जीत के साथ किया है तब-तब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है। आइए आंकड़ों में समझते हैं-


    टीम इंडिया ने सबसे पहले 1983 वर्ल्ड कप में अपना ओपनिंग मैच जीता था, तब भारत सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ खिताब उठाने में भी कामयाब रहा था। इसके बाद 1996 और 2003 वर्ल्ड कप के दौरान भी भारत ने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी और टीम सेमीफाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थी।

    वहीं 2011 से भारत लगातार अपना वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच जीत रहा है और सेमीफाइनल का टिकट कटा रहा है। इन आंकड़ों को देखकर कयास लगाई जा रही है कि इस बार भी टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म हो गया है।

    वहीं बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो भारत ने उनकी वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में 24 सालों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का अंत किया है। ऑस्ट्रेलिया 1999 से लगातार अपना वर्ल्ड कप का पहला मैच जीतता आ रहा है, इस दौरान इस टीम ने चार बार खिताब भी उठाया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच 1996 में हारा था।

    बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने खूब निराश किया। पूरी टीम महज 199 के स्कोर पर सिमट गई। 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन टीम से किसी ने इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं की होगी। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 40 रन का आंकड़ा तो पार किया, मगर कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में कामयाब नहीं रहा। वहीं सभी भारतीय गेंदबाजों को कम से कम 1 विकेट मिला। रविंद्र जडेजा ने सबसे अधित तीन विकेट चटकाकर भारत को मैच में बढ़त दिलाई। जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ऐलेक्स कैरी के रूप में तीन बड़े झटके ऑस्ट्रेलिया को दिए।

    200 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कंगारुओं ने पहले ही दो ओवर में तीन झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया था। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि जीत के करीब भी पहुंचाया। कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

    Share:

    फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, प्रदर्शन कर की धार्मिक नारेबाजी

    Mon Oct 9 , 2023
    अलीगढ़ (Aligarh) । इजरायल और हमास (Israel and Hamas) के बीच बीते शनिवार से युद्ध (war) जारी है. शनिवार सुबह जब हमास ने चंद मिनटों में इजरायल पर हजारों रॉकेट दिए, उसके बाद एक्शन में आए इजरायल ने जवाब दिया. इस बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के सैकड़ों छात्रों ने फिलिस्तीन (Palestine) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved