इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : सुदामा नगर, विजय नगर, सुखलिया में ही 3789 मरीज

शहर के 941 इलाके आ गए कोरोना संक्रमण की चपेट में… पॉश इलाकों में भी बड़ी संख्या में मिल रहे हैं मरीज
इंदौर। गत वर्ष कोरोना संक्रमण (Corona Infection)  की चपेट में जो इलाके सबसे अधिक प्रभावित रहे अभी दूसरी लहर में भी वही सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं। सुदामा नगर ( Sudama Nagar), विजय नगर (Vijay Nagar), सुखलिया (Sukhaliya) में ही अभी 3789 मरीज मिल चुके हैं और ये सबसे बड़े हॉटस्पॉट (Hotspot) बने हैं। शहर के 941 इलाके कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। पॉश इलाके में भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज ( ) मिल रहे हैं और यहां के परिवार के अधिकांश सदस्य पॉजिटिव निकल रहे हैं। योजना क्र. 54, 78, पलासिया (Palasia), मनोरमागंज, साकेत, रेसकोर्स रोड (Race Course Road), अनूप नगर, एलआईजी, अपोलो डीबी सिटी से लेकर तमाम ऐसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। सुदामा नगर में जहां 1368 मरीज अब तक मिल चुके हैं, तो विजय नगर में 1215, सुखलिया में 1206 और उसके बाद खजराना में 734, जो कि शुरुआत में पिछली बार रहा।


गत वर्ष कोरोना संक्रमण (Corona Infection)  मार्च के महीने से ही शुरू हुआ था और आज के दिन ही रात 8 बजे प्रधानमंत्री ने देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की थी। उसके बाद अप्रैल-मई में संक्रमण तेजी से फैला और फिर जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई। तत्पश्चात दिसम्बर में एक बार फिर इंदौर में मरीज बढ़े और जनवरी-फरवरी में राहत रही और अभी 10 मार्च के बाद एकाएक मरीजों की संख्या में फिर इजाफा होने लगा, जिसके चलते हॉटस्पॉट की जो सूची तैयार हुई, उसमें शहर के 941 इलाके चपेट में बताए गए हैं। सुदामा नगर, विजय नगर, सुखलिया तो हॉटस्पॉट बने हुए हैं और इन तीन क्षेत्रों में ही 3789 मरीज अब तक मिल चुके हैं। जबकि योजना क्र. 78 में 561, योजना 54 में 542, योजना 71 में 647, तो नंदा नगर में भी 679 मरीज मिल गए हैं। पिछले वर्ष भी नंदा नगर सहित अन्य इलाका सबसे अधिक चपेट में रहा था। वहीं गुमाश्ता नगर 486, साउथ तुकोगंज 479 के अलावा पॉश इलाकों में भी तेजी से संक्रमण फैला। न्यू पलासिया में भी इसी महीने में 417 मरीज हो गए, तो ओल्ड पलासिया में 362 और साकेत में ही 351मरीज अभी तक मिल चुके हैं। वहीं कालानी नगर में 315, नवलखा में 265, अग्रवाल नगर में 252, रेसकोर्स रोड पर 245, एमजी रोड पर 237, गोयल नगर में 227, जानकी नगर में 210, अनूप नगर में 209 से लेकर चोईथराम अस्पताल परिसर में 191 और सेम्स कैम्पस अरविन्दो में 191 मरीजों के अलावा जो शहर की बड़ी टाउनशिप है, वहां भी बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। शालीमार टाउनशिप में 187, तो अपोलो डीबी सिटी में 173 मरीज अभी तक सामने आ चुके हैं। वहीं जावरा कम्पाउंड में 140, कंचनबाग में 137, वल्लभ नगर में 135, शालीमार पॉ में 114, श्री नगर मैन में 113, गीताभवन क्षेत्र में 111, माणिकबाग रोड पर 160 से लेकर सुभाष नगर में 109, काटजू कालोनी में 108, ग्रीन पार्क 104 मरीज के अलावा न्यू अग्रवाल में 103, अमितेश नगर में 102 के अलावा गुलमोहन कालोनी में 97, रेडियो कालोनी में 95, गीता नगर में भी इतने ही मरीज मिले हैं, तो विज्ञान नगर में 91, ट्रेजर फेंटेसी, कमला नेहरू नगर, मनीष पुरी, अभिनंदन नगर में 90-90 मरीज, तो वसंत विहार में 87, राजवाड़ा क्षेत्र में 84, छोटी ग्वालटोली 82, बैराठी कालोनी, नारायणबाग, अन्नपूर्णा मैन रोड में भी 80 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। इसी तरह बड़े-बड़े बंगलों वाली सम्पत फार्म में 79, प्रगति नगर, गुलाब बाग में भी 77, संयोगितागंज में 76, रतलाम कोठी क्षेत्र में 73, इंद्रलोक कालोनी में 72, एचआईजी कालोनी में 67, मैम्पल वुड़्स, बालाजी स्काय में 67 में अभी तक कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

Share:

Next Post

IPL : 29 मार्च से अपना training camp शुरू करेगा RCB

Wed Mar 24 , 2021
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) (आरसीबी-RCB ) 09 अप्रैल से शुरू हो रहे लीग के 14वें संस्करण की तैयारियों के लिए 29 मार्च से अपना ट्रेनिंग कैंप शुरू करेगा। टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने उक्त जानकारी दी। आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी […]