इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024

इंदौर: जिले में 73.79% वोटिंग, पिछली बार से 1.5 फीसदी ज्यादा; देपालपुर में 82 और इंदौर-2 में 67.4 फीसदी वोटिंग

इंदौर। इंदौर जिले (Indore district) की नौ सीटों पर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग (Voting) पूरी हो चुकी है। इस बार जिले में कुल 73.79% मतदान हुआ है, जो 2018 के मुकाबले 1.5% ज्यादा है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण सीटों खासकर देपालपुर और सांवेर में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है। देपालपुर में 82.4 और सांवेर में 80.2% वोटिंग हुई है। शहरी सीटों में इंदौर-2 में सबसे कम 67.4% और इंदौर-5 में 67.90% वोटिंग हुई है।

 

Share:

Next Post

Morena: चुनावी रंजिश में पूर्व सरपंच को मारी गोली, गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर

Sat Nov 18 , 2023
भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena district) में मतदान का दिन हिंसा (violence voting day) भरा रहा। दिमनी विधानसभा (Dimani assembly) के साथ-साथ जिले की अन्य विधानसभा में पथराव और फायरिंग की घटनाएं (Incidents of stone pelting and firing) सामने आईं। वहीं मतदान संपन्न होने के बाद यहां घटनाएं थमने का […]