इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : बस में छोड़ दिया मूक-बधिर बुजुर्ग को, ड्राइवर ने पुलिस तक पहुंचाया

– पुलिस ने सौंपा निराश्रित सेवा आश्रम को
– आज पुरोहित दंपति करेंगे काउंसलिंग
इंदौर।  बुजुर्गों (Elderly) के साथ बुरे व्यवहार (behavior) और घर से निकाल देने की घटनाएं (incidents) कम नहीं हो रही हैं। इंदौर (Indore) में कल एक मूक-बधिर महिला (deaf and dumb women) को निराश्रित सेवा आश्रम (destitute service ashram) पहुंचाया गया, जिन्हें किसी ने इंदौर की बस में बैठा दिया था। नवलखा पुलिस चौकी (Navlakha police post) पर एक बस ड्राइवर (bus driver) ने महिला को पुलिस को सौंपा तो पुलिस ने कल निराश्रित सेवा आश्रम पहुंचा दिया।


महिला की उम्र करीब 60 वर्ष है और वो बोल-सुन नहीं सकतीं, इसलिए बात कर उनके बारे में जानकारी निकालने में पुलिस को भी थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस चौकी से महिला को संयोगितागंज थाने लाया गया, जहां उनके पास से मिले कुछ नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो जवाब मिला कि हम महिला के बारे में कुछ नहीं जानते। उसके बाद कल दोपहर में महिला को मेडिकल और कोविड जांच के बाद निराश्रित सेवा आश्रम पहुंचाया गया, ताकि उनकी बेहतर देखभाल हो सके। रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन के यश पाराशर ने बताया कि वह जितनी साइन लैंग्वेज जानते थे, उसमें महिला से बात करने की कोशिश की, लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली। इसलिए आज आनंद सर्विस सोसायटी के मोनिका-ज्ञानेंद्र पुरोहित बुजुर्ग महिला की काउंसलिंग करेंगे, जिससे कि उनके बारे में जानकारी निकाली जा सके।


बनेगा देश का पहला समावेशित वृद्धाश्रम
लंबे समय से निराश्रित सेवा आश्रम (destitute service ashram)  को एक ऐसा वृद्धाश्रम (old age home) बनाने के बारे में बात चल रही थी, जो मूक-बधिर (deaf and dumb) बुजुर्गों के लिए भी फ्रेंडली हो। अगर बुजुर्ग महिला आश्रम के इसी परिवार का हिस्सा बनती हैं तो निराश्रित सेवा आश्रम (destitute service ashram) देश का पहला समावेशित वृद्धाश्रम (सामान्य और मूक-बधिर बुजुर्ग एक साथ निवासरत) बन जाएगा। आनंद सर्विस सोसायटी की मोनिका पुरोहित ने बताया कि यहां रहने वाले बुजुर्गों को भी साइन लैंग्वेज सिखाई जाएगी, ताकि वे मूक-बधिर बुजुर्गों के साथ बात कर सकें। साथ ही आश्रम में आने वाले अन्य इस तरह के बुजुर्गों के लिए काउंसलिंग और अन्य तरह की मदद की जाएगी।

Share:

Next Post

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में कमलनाथ के साथ सत्तू पटेल भी शामिल

Mon Feb 7 , 2022
इंदौर। कांग्रेस (Congress) ने उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण (Third phase in Uttar Pradesh) के चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी है। आश्चर्य है कि इस सूची में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और इंदौर के सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) को छोडक़र किसी को भी शामिल नहीं किया गया है। पटेल […]