इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में कमलनाथ के साथ सत्तू पटेल भी शामिल

इंदौर। कांग्रेस (Congress) ने उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण (Third phase in Uttar Pradesh) के चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी है। आश्चर्य है कि इस सूची में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और इंदौर के सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) को छोडक़र किसी को भी शामिल नहीं किया गया है। पटेल खुद पिछले चार महीने से लखनऊ (Lucknow) में ही डेरा डाले हुए हैं और प्रियंका गांधी के करीबी होने के कारण उन्हें महत्वपूर्ण सीटों की जवाबदारी सौंप रखी है।


तीसरे चरण में उत्तरप्रदेश के कई बड़े शहरों में चुनाव होना हैं। इन शहरों में कांग्रेस ने भी अपने नेताओं की फौज उतार दी है। लखनऊ (Lucknow), रायबरेली (Rae Bareli), अमेठी (Amethi) और उसके आसपास के क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची घोषित कर दी है। इस सूची में कमलनाथ के अलावा मध्यप्रदेश से पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल (National Secretary Satyanarayan Patel) का नाम ही हैं। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पटेल को राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ उत्तरप्रदेश का सहप्रभारी भी बनाया था। पिछले 4 महीने से वे वहीं रहकर कांग्रेस के नेताओं के साथ काम कर रहे हैं। राजनीतिक रणनीति और उनके व्यवहार के कारण एआईसीसी (AICC) ने उन्हें स्टार प्रचारकों में शामिल कर लिया। उनके साथ इंदौर और आसपास के शहरों के उनके समर्थक भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

Share:

Next Post

INDORE : 900 करोड़ के भूखंड कागजी संस्थाओं और बोगस सदस्यों के नाम हड़पने का खेल

Mon Feb 7 , 2022
कलेक्टर ने त्रिशला और मेघना गृह निर्माण संस्थाओं के सदस्यों की जांच शुरू करवाई तो अधिकांश निकले फर्जी, फरार भूमाफिया दीपक मद्दा ने किया था प्राधिकरण से भूखंड हड़पने का प्लान इंदौर। भूमाफियाओं (Land Mafia) ने जहां गृह निर्माण संस्थाओं (House Building Institutions) की जमीनों (Lands) को हड़पा, वहीं कई कागजी संस्थाएं (Paper Institutions) बनाकर […]