इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : गरबा पंडाल में जंवाई लाया गुंडों की टोली, ससुर सहित एक अन्य को मारे चाकू

 

  • देर रात हीरानगर क्षेत्र में हुई वारदात, गरबा पंडाल में मचा हडक़म्प

इंदौर।रात को दो लोगों को घायल (Injured)  अवस्था में एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में भर्ती कराया गया। आरोप है कि एक घायल (Injurd) का जंवाई गुंडों की टोली लेकर आया और गुंडों ने गरबा पंडाल (Garba Pandal)  में हथियार निकालकर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर घायल हुए व्यक्ति की हालत नाजुक है।
विक्की पिता सुंदरलाल और सुनील पिता तुलसीराम निवासी ईश्वर नगर हीरानगर थाना क्षेत्र को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुनील के बेटे अंकित का कहना है कि घर के बाहर स्थित गरबा पंडाल में गरबे चल रहे थे। बहन भी गरबे करने ससुराल से मायके आई थी। उसे लेने के लिए जीजा आन्नया गुप्ता निवासी स्कीम नंबर 136 आए थे। उनके साथ नशे में धुत साथी भी थे, जिन्होंने विवाद के बाद सुनील पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए पड़ोसी विक्की पर क्रॉस चाकू चलाए। विक्की का ज्यादा खून बहने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसका ऑपरेशन भी होगा।


चाकूबाजी के बाद गरबे हुए बंद
बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त सुनिल के जमाई के साथी चाकू चला रहे थे उस दौरान बच्चियां गरबा कर रही थी। साउंड भी चालू था। पहले तो किसी को पता नही चला, लेकिन बाद में जैसे ही साउंड बंद किया गया तो वह हडक़ंप मच गया लोग इधर उधर भागने लगे। बच्चियों को भी इधर उधर किया गया। वारदात के बाद बदमाश भागने में भी कामयाब हो गए। पुलिस गरबा पांडाल से नदारद थी।

पूर्वी क्षेत्र में लगातार वारदातें
15 दिनों के अंदर शहर के पूर्वी क्षेत्र में गोलीकांड, टायर कारोबारी की हत्या और फिर रियल स्टेट कंपनी के डायरेक्टर देवांशु मिश्रा (Devanshu Mishra, director of real estate company)  की हत्या (Murder)  शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। बड़े अफसरों क्राइम मिटिंग में पूर्वी क्षेत्र के अधिकारियों को लताड़ भी लगा रहे है। पुलिस इस बात से राहत महसूस कर रही है कि वे लगातार हुई वारदातों से पर्दा उठा रही है, लेकिन वारदाते रोकने में नाकाम हो रही है।

Share:

Next Post

सातवीं पास सुलोचना साढ़े 3 करोड़ की आसामी, इंदौर में दो भूखंड

Sat Oct 9 , 2021
उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों ने दिए शपथ-पत्र इंदौर। विधानसभा-लोकसभा (Assembly-Lok Sabha) के उपचुनावों (By-Election) की प्रक्रिया जारी है और नामांकन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि कल के दिन तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 55 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे, तो खंडवा की लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) के लिए 20 नामांकन आए हैं। 13 अक्टूबर (October) तक […]