इंदौर न्यूज़ (Indore News) चुनाव 2024

इंदौर विधानसभा 5 : 12वें राउंड में ‘सत्तू’ से आगे निकले ‘बाबा’, दिलचस्प हुआ मुकाबला

इंदौर। विधानसभा पांच (assembly 5) में भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया ‘बाबा’ (BJP candidate Mahendra Hardia ‘Baba’) और कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ‘सत्तू’ (Congress candidate Satyanarayan Patel ‘Sattu) के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। नौ वें राउंड में पीछे चल रहे महेंद्र हार्डिया ने 12वें राउंड में सत्यनारायण पटेल पर 1165 वोट की बढ़त बना ली है। अब 7 राउंड की गिनती होना शेष है और जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशी व उनके समर्थकों की धडक़ने में तेज होती जा रही हैं। विधानसभा पांच में कुल 19 राउंड में वोटों की गिनती होना है।


-नौ राउंड के बाद रोकना पड़ी थी मतगणना
नौ राउंड के बाद वोटों की गिनती रुक गई थी। कांग्रेस की ओर से तीन बूथ पर हो रही मतगणना को लेकर आपत्ति ली गई थी, इसके बाद मतगणना को रोकना पड़ा। नौ राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल, भाजपा प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया से आगे चल रहे थे। सत्यनारायण पटेल को 69 हजार 389 वोट और महेंद्र हार्डिया को 60 हजार 411 वोट मिले थे।
-यह थी आपत्ति
जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने फार्म 17 सी में गड़बड़ी और ईवीएम के वोटों में अंतर , अभिमत पत्र पर सील करने, अधिकारी की लिखावट में मूल और फोटो कॉपी में अंतर होने पर आपत्ति जताई थी। निर्वाचन अधिकारी द्वारा आपत्ति के निराकरण के बाद आगे के राउंड की मतगणना शुरू हुई।

Share:

Next Post

कृषि मंत्री कमल पटेल हारे, ऊषा ठाकुर जीती, CM शिवराज ने हासिल की बड़ी जीत, देखिए बड़े अपडेट

Sun Dec 3 , 2023
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज मतगणना हो रही है। सभी प्रतियाशियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र सखवार चुनाव जीते। दिमनी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव जीते। मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश गुर्जर जीत के नजदीक हैं। सुमावली से भाजपा प्रत्याशी एदल […]