इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : पति-पत्नी दोनों के थे शादी के पहले के अफेयर

नवविवाहिता की आत्महत्या में कार्रवाई
इंदौर। परदेशीपुरा क्षेत्र (Pardeshipura area) में शादी के आठ महीने बाद आत्महत्या (suicide) करने वाली कोमल पति शिवम के मामले की जांच ( investigation) की तो एक युवती सहित पांच लोगों को दोषी पाया। उनके खिलाफ कोमल को जान देने के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है।


परदेशीपुरा टीआई अशोक पाटीदार (Pardeshipura TI Ashok Patidar) ने बताया कि कोमल ने जहर खाकर जान दी थी। विवेचना में साफ हुआ है कि कोमल को पति शिवम की शादी के पूर्व की प्रेमिका ताने मारती थी। वह भी उसी गली में रहती थी। वह गली से निकलती तो प्रेमिका छींटाकशी करती थी। वहीं कोमल का शादी से पहले का दोस्त भी शादी (marriage) के बाद कोमल पर छींटाकशी (splatter) करता था। यही नहीं, दोनों के पूर्व प्रेमी-प्रेमिका के कुछ दोस्त भी ऐसा करने से नहीं चूकते थे। हालात यह हो गए थे कि कोमल का घर से निकलना मुश्किल हो गया था। उसे जहर (poison)  खाकर जान देना ही अंतिम विकल्प लगा और उसने जान दे दी। कोमल और शुभम ने भी प्रेम विवाह (love marriage) किया था। जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें शुभम की प्रेमिका, मयंक, मोहित, राज आर्य और आकाश कटारिया शामिल हैं।

Share:

Next Post

UNGA: 76वें सत्र में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन जैसे मु्द्दों को जोर-शोर से उठाएगा भारत, विश्व के नेताओं को PM मोदी करेंगे संबोधित 

Mon Sep 20 , 2021
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौजूदा सत्र में भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को जोर-शोर से उठाएगा। संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस त्रिमूर्ति ने यह बात न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए साक्षात्कार में बताई। उन्होंने बताया कि मौजूदा 76वें सत्र में आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता जैसे मुद्दों को उठाएगा। उन्होंने […]