इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

इंदौरः मुख्यमंत्री चौहान ने की स्वागत नहीं करवाने की घोषणा

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि वे कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह समाप्त होने तक किसी भी मंचीय और अन्य कार्यक्रमों में फूलों और गुलदस्तों से स्वागत नहीं करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि अभी कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर विशेष सावधानी और सतर्कता रखने की जरूरत है। जब देश के अन्य प्रांतों में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ रही है, ऐसे समय हमें सजग रहने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वैक्सीनेशन महाअभियान में सक्रिय सदस्यों एवं मुख्यमंत्री बाल कोविड योजना के पात्र बच्चों और उनके संरक्षकों के संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भोपालः फंदा ब्लाक के सभी गांव शत-प्रतिशत वैक्सिनेट

Fri Aug 27 , 2021
बैरसिया ब्लॉक में 90 प्रतिशत से अधिक लोगों को प्रथम डोज लगा भोपाल। कोरोना के विरुद्ध जंग में कलेक्टर अविनाश लवानिया के नेतृत्व में भोपाल जिले में लगातार उपलब्धि प्राप्त हो रही है। महाअभियान के दूसरे दिन भोपाल जिले का फंदा ब्लॉक 100 प्रतिशत वैक्सीनेट किया जा चुका है। ब्लॉक के सभी ग्रामों के लोगों […]