इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर कलेक्टर ने दो आरोपियों को किया जिलाबदर

इंदौर (Indore)। इंदौर जिले (Indore district) में शांति एवं कानून व्यवस्था (peace and law and order) बनाये रखने के लिये अपराधिक गतिविधियों (criminal activities) में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही (preventive action against) का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilaiyaraaja T) ने देवपुरी कॉलोनी गुजरखेड़ा महू में रहने वाले आनंद उर्फ गोल्डी पिता दिलीप उर्फ चेलाराम एवं राजमोहल्ला महू निवासी राहुल पिता गोरेलाल वर्मा को 6 माह के लिये जिलाबदर किया है।


इस अवधि में उक्त आरोपियों को इंदौर सहित उससे लगे हुए अन्य सीमावर्ती जिले उज्जैन, देवास, धार, खरगौन एवं खण्डवा जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है।

Share:

Next Post

महाकाल के पुजारी फिल्म OMG-2 मेकर्स के खिलाफ जाएंगे कोर्ट, जानिए पूरा मामला

Mon Oct 16 , 2023
उज्जैन: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म OMG2 (movie omg2) रिलीज भी हो गई है, अच्छी खासी कमाई भी कर ली, और इस बीच अभिनेता की दूसरी फिल्म (actor’s second film) भी रिलीज हो गई. लेकिन OMG2 का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. दऱअसल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ […]