इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: कलेक्टर ने बुलाई बस और ट्रांसपोर्ट संचालकों की मीटिंग, हड़ताल खत्म कराने की कोशिश

इंदौर। साल की पहली सुबह ही बस यात्रियों के लिए बुरी रही। इंदौर सहित पूरे प्रदेश में सुबह से बसों की हड़ताल है। बस ड्राइवर्स हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में हड़ताल पर उतर गए हैं। जो कुछ बसें चल रही थी उन्हें भी रोकने के लिए गंगवाल बस स्टैंड पर बस ड्राइवर ने बसों को सड़क पर आड़ी खड़ी कर चक्काजाम भी कर दिया। इसके कारण इंदौर सहित पूरे प्रदेश में बस यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस ड्राइवर्स का कहना है कि हड़ताल 3 जनवरी तक जारी रहेगी, मांगें नहीं मानी जाने पर आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।


वहीं इस मामले में जिला प्रशासन ने बस संचालकों और ट्रांसपोर्ट संचालकों की एक मीटिंग बुलाई है। इंदौर कलेक्टर ने आज दोपहर में इस मामले में पर चर्चा कर कोई रास्ता निकालने के लिए बस संचालकों और ट्रांसपोर्ट संचालकों को बुलाया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इश हड़ताल को खत्म करवा दिया जाएगा।

Share:

Next Post

राऊ फ्लायओवर की आखिरी स्लैब बची अब दोनों आरई वॉल का काम शुरू

Mon Jan 1 , 2024
इंदौर। बायपास के राऊ जंक्शन पर निर्माणाधीन फ्लायओवर की स्लैब का काम जल्द पूरा होने वाला है। उसके बाद 15 जनवरी तक फ्लायओवर का मुख्य स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो जाएगा। कांट्रेक्टर कंपनी ने मुख्य भाग के आसपास दोनों तरफ आरई वॉल बनाने का काम भी शुरू कर दिया है। अफसरों का कहना है कि 600 […]