इंदौर न्यूज़ (Indore News)

राऊ फ्लायओवर की आखिरी स्लैब बची अब दोनों आरई वॉल का काम शुरू

इंदौर। बायपास के राऊ जंक्शन पर निर्माणाधीन फ्लायओवर की स्लैब का काम जल्द पूरा होने वाला है। उसके बाद 15 जनवरी तक फ्लायओवर का मुख्य स्ट्रक्चर बनकर तैयार हो जाएगा। कांट्रेक्टर कंपनी ने मुख्य भाग के आसपास दोनों तरफ आरई वॉल बनाने का काम भी शुरू कर दिया है।


अफसरों का कहना है कि 600 मीटर लंबे इस सिक्स लेन ब्रिज की छह में से पांच स्लैब पहले बनाई जा चुकी हैं। अब आखिरी स्लैब का आधा काम हो चुका है, जो जनवरी मध्य तक पूरा होगा। हाल ही में नेशनल हाईवेज अथॉरिटी ने इस फ्लायओवर के निर्माण की समय सीमा दिसंबर-23 से बढ़ाकर मार्च-24 की है। अधिकारियों का दावा है कि चूंकि यह ब्रिज शहर के प्रवेश द्वार पर बन रहा है, इसलिए इसे देखने लायक बनाया जाएगा।

इसलिए अनूठा है यह सिंगल पिलर पर बन रहा ब्रिज
कंपनी अधिकारियों का कहना है कि आमतौर पर सिक्स लेन ब्रिज दाएं-बाएं एक-एक पिलर की जोड़ी पर बनाए जाते हैं, लेकिन राऊ जंक्शन पर बनाया जा रहा फ्लायओवर सिंगल पिलर पर बन रहा है। देखने में यह ऐसा लगता है मानों तीन लेन ब्रिज है, लेकिन होता सिक्स लेन है। इसे अनूठा स्ट्रक्चर माना जाता है, क्योंकि आमतौर पर ऐसे ब्रिज नहीं दिखते।

Share:

Next Post

साल 2024 में ऐसा है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Mon Jan 1 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का शेड्यूल पिछले कुछ साल से काफी व्यस्त रहा है। 2024 में भी ऐसा ही होना जा रहा है। भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेलने वाली है। इस साल टीम इंडिया को काफी ज्यादा टेस्ट मैच खेलने हैं। एक से एक बड़ी सीरीज रोहित शर्मा की […]