इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 8384, नए 1552


इंदौर। 12 अप्रेल की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1552 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 8553 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 5206 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 6791 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 80986 हो गई है। साथ ही खारिज सैंपल की संख्या 210 है। 6 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1011 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 8384 हो गई है।



866 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 71591 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

महाराष्‍ट्र:  सताने लगा लॉकडाउन का डर, गांवों की तरफ लौट रहे प्रवासी मजदूर

Tue Apr 13 , 2021
मुंबई। महाराष्ट्र(Maharastra) में लॉकडाउन(Lockdown) की आहट से प्रवासी मजदूर (Migrant labor) फिर से गांव लौटने लगे हैं। मुंबई के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर मजदूरों (Migrant labor) की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। सभी में पिछली बार की तरह लॉकडाउन (Lockdown) का डर है, लिहाजा वे समय रहते अपने अपने गांव पहुंचना चाहते हैं। […]