इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 17105 हुए, नए 1559


इंदौर। 13 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1559 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 9974 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6892 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8349 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 134843 हो गई है। 9 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1245 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 17105 हो गई है।



2512 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 116493 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

Vivo V21 SE फोन गीकबेंच पर लिस्‍ट, 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से होगा लैस

Fri May 14 , 2021
Vivo कंपनी का ये दमदार Vivo V21 SE स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है, जहां से हमें इस आगामी स्मार्टफोन से संबंधित कुछ स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी हासिल हुई है। Vivo फोन बेंचमार्किंग वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2061 के साथ लिस्ट है। इस मॉडल नंबर को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि […]