इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 11383 हुए , नए 1072


इंदौर।19 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1072 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10156 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6622 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 9016 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 142672 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 56 है और ख़ारिज सैंपल 12 पाए गए।5 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1286 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 11383 हो गई है।



2110 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 130003 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

घर में भी कर पाएंगे कोरोना की जांच, ICMR ने होम टेस्टिंग किट को दी मंजूरी

Thu May 20 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Tests (RATs)) का उपयोग कर घरेलू टेस्ट के लिए एडवाइजरी जारी की है। अब कोरोना टेस्टिंग के लिए होम बेस्ड टेस्टिंग किट (Home Testing) को मंजूरी मिल गई है। एंटीजन की रिपोर्ट जहां तुरंत मिल जाती है, वहीं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट 24 […]