इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 1703, नए 108

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 108 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 34725 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 134048 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 715 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2347 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 34725 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 19 है। आज दिनांक तक कुल 697 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 1703 हो गई है।

आज 107 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 32325 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

कोरोना वायरस ने बदला रूप : WHO

Mon Nov 9 , 2020
जेनेवा । डेनमार्क में SARS-CoV-2 के अलग किस्‍म के कोरोना संक्रमण 214 मामलों की पहचान की गई है। ये मामले मिंक यानी उदबिलाव से जुड़े बताए जाते हैं। बीते पांच नवंबर को इनमें से 12 मामलों में एक खास किस्‍म की कोरोना स्‍ट्रेन पाई गई है। इस खुलासे के बाद दुनिया में नए खतरे की […]