इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : छूट आज से, लेकिन कल से होगी प्याज की नीलामी

  • मंडी प्रशासन थोक व्यापारियों के साथ आज करेगा बैठक, उसके बाद खुलेगा कारोबार

इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा चोइथराम मंडी में केवल प्याज की नीलामी करने की छूट दी गई है। इसको लेकर आज मंडी प्रशासन एवं थोक आलू-प्याज व्यापारियों की दोपहर में मीटिंग होगी। मीटिंग में मंडी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बताया जाएगा कि किस तरह से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्याज की नीलामी करना है।
आलू-प्याज थोक व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि मंडी प्रशासन द्वारा जो नियम व शर्तें बताई जाएंगी, उनका पालन करते हुए नीलामी की जाएगी। आज शाम को किसानों से बात कर प्याज की गाडिय़ां बुलाई जाएंगी और कल से नीलामी की जाएगी। मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही सेनिटाइजर की भरपूर व्यवस्था की जाएगी। सभी व्यापारियों, किसानों और हम्मालों को मास्क लगाना अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि मंडी बंद होने के कारण किसी व्यापारी के पास माल नहीं है, इसलिए आज से मंडी नहीं खोली जा रही है। शाम को व्यापारियों से बात कर माल लाने के लिए कहा जाएगा, जिसके बाद कल से मंडी शुरू की जाएगी।



चैकिंग के बाद ही जाने दिया जाएगा अंदर
मंडी निरीक्षक अंतरसिंह ने बताया कि चोइथराम मंडी के प्रमुख गेट पर ही किसानों, व्यापारियों एवं हम्मालों की चैकिंग की जाएगी। जो लोग मास्क नहीं लगाए होंगे, उन्हें वापस लौटा दिया जाएगा। इसके अलावा मंडी के दूसरे गेटों पर भी कर्मचारी तैनात रहेंगे। प्याज नीलामी के दौरान भी चैकिंग की जाएगी। कोई व्यापारी भी बिना मास्क लगाकर नीलामी नहीं कर सकेगा।
प्रशासन की टीम भी रहेगी तैनात
एसडीएम प्रतुल सिन्हा ने बताया कि मंडी में प्रशासन व राजेंद्र नगर की पुलिस भी तैनात की जाएगी, ताकि गाइडलाइन का उल्लंघन न हो। किसी भी परिस्थिति में प्रशासन के आदेश की अवहेलना नहीं की जाएगी। प्रशासन चाहता है कि मंडी खुलने पर गाइडलाइन का पालन करने के लिए जरूरत पड़ी तो सख्ती भी की जाएगी।

Share:

Next Post

एक श्मशान घाट, 71 दिन और 3500 अंतिम संस्कार, जानिए क्यों हुई ये मौतें, फिर क्या हुआ

Mon Jun 7 , 2021
भोपाल। भोपाल में कोरोना की लहर भले ही धीरे-धीरे कम हो रही है। लेकिन, जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो काफी चिंता जनक हैं। कोरोना की दूसरी लहर में सरकारी आकड़ों के मुताबिक़ 5 जून तक भोपाल में 948 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जबकि भोपाल के भदभदा श्मशान घाट प्रबंधन के मुताबिक […]