इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : ज्यादा काम कराने के लिए युवतियों को दी जाती थी ड्रग्स

  • सीमा पार कराने के लिए तार के नीचे से निकालकर लाते थे एजेंट, मुनीर ने 1500 लड़कियां सूरत में बेचीं

इंदौर। बांग्लादेशी युवतियों ( bangladeshi girls) को तस्करी ( trafficking)  के लिए भारत (india) लाकर देश के अलग-अलग क्षेत्रों में बेचने के मामले में पकड़ाए बांग्लादेशी एजेंट ( bangladeshi agent)  मुरली उर्फ मुनीर पिता खालिग गाजी ने कई खुलासे किए हैं। उसका कहना है कि लड़कियों (girls) को शादी और काम कराने का झांसा देकर सीमा पार से लाया जाता था और बाद में अन्य दलालों के माध्यम से देह व्यापार (prostitution)  में धकेल दिया जाता था।


रिमांड (remand) पर चल रहे मुनीर ने कल रात पूछताछ में पुलिस (police)  को बताया कि मुर्शीदाबाद, (murshidabad)जो बांग्लादेश की बॉर्डर है, से एजेंटों के माध्यम से लड़कियों को तारों के नीचे से निकालकर चोरी-छुपे लाया जाता था और फिर कोलकाता और फिर मुंबई (Mumbai) लाकर बेच दिया जाता था। विजय नगर (Vijay nagar) थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि ठेके पर इन लड़कियों के एजेंट रखते हैं और एक सप्ताह के 60 हजार रुपए देते। ज्यादा काम कराने के लिए वह उन्हें एमडी ड्रग्स देते थे, ताकि वह सो न सकें। उन्होंने बताया कि पूछताछ में मुनीर ने बताया कि 1500 लड़कियों को सूरत में बेचा है। आज उसकी रिमांड अवधि खत्म हो रही है। उसने कुछ ऐसे दलालों के नाम भी बताए हैं, जो लंबे समय से उसके साथ काम कर रहे हैं। इन लड़कियों को अच्छा खासा पाठ पढ़ाया जाता था और कहा जाता था कि उन्हें शादी और काम के लिए ले जाया जा रहा है, ताकि किसी को शक न हो और फिर उनका देह शोषण किया जाता था। पुलिस फरार दलालों की भी तलाश कर रही है। उनके पकड़े जाने के बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।

Share:

Next Post

KKR vs SRH: कोलकाता के प्लेऑफ की उम्मीद पर पानी फेरने उतरेगा हैदराबाद, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

Sun Oct 3 , 2021
दुबई। आईपीएल 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, कोलकाता को इस दौड़ में बने रहने के लिए अपने बाकी बचे दोनों मैच […]