इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भाजपा में महामंत्री पद पर नहीं बन रही सहमति

  • भोपाल में उलझा पेंच, कई नेता अपने समर्थकों के नाम पर अड़े

इंदौर। भाजपा की नगर और ग्रामीण की टीम कभी भी घोषित हो सकती है। 20 सदस्यीय टीम में 3 महामंत्रियों की घोषणा होना है। भाजपा के संगठन में महामंत्री का पद विशेष स्थान रखता है। इसी को लेकर भाजपा नेताओं में जद्दोजहद चल रही है और हर कोई चाह रहा है कि उनका समर्थक इस पद पर काबिज हो। सूत्रों का कहना है कि इसी पेंच को लेकर कार्यकारिणी की घोषणा होने में देर हो सकती है।



माना जा रहा था कि रायशुमारी होने के बाद जल्द ही नगर और ग्रामीण क्षेत्रों की टीम की घोषणा हो जाएगी, लेकिन 9 दिन बीतने के बाद भी कार्यकारिणी को लेकर एक मत नहीं बन पा रहा है। कई जिलों में महामंत्रियों को लेकर अनिर्णय की स्थिति है। इंदौर जैसे शहर में नगर कार्यकारिणी में महामंत्री के 3 पद के लिए एक अनार सौ बीमार जैसी स्थिति बनी है, जिसको लेकर बड़े नेताओं से फोन पर प्रदेश संगठन ने चर्चा भी की, लेकिन हर नेता अपने समर्थक को महामंत्री पद पर देखना चाहता है। भाजपा के संगठन में महामंत्री पद अपने आप में अलग मायने रखता है। चुनाव में टिकट या अन्य निर्णयों में महामंत्री को भी रायशुमारी में रखा जाता है, इसलिए भी इस पद को शहर के बड़े नेता अपने कब्जे में रखना चाहते हैं। अभी तक इसमें एक महामंत्री संगठन, एक अजा वर्ग से तो एक किसी भी गुट से आता है। इस बार 1 नंबर विधानसभा से इस पद के लिए संदीप दुबे और जयदीप जैन के नाम सामने आ रहे हैं। 2 नंबर ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। 3 नंबर विधानसभा से दिनेश शर्मा और कमल वर्मा लगे हैं। यहां से सुमित मिश्रा का नाम भी है, लेकिन उनका नगर टीम में आना मुश्किलभरा है, क्योंकि उनकी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे से पटरी नहीं बैठती है। 4 नंबर विधानसभा में बबलू शर्मा मोघे के भरोसे हैं। वहीं यहां से राजेश वानखेड़े भी हं, जो अजा वर्ग से आते हंै। 5 नंबर विधानसभा से कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन विधायक महेन्द्र हार्डिया ने एक नाम पर जोर लगाया है और हो सकता है कि वह नाम महामंत्री के लिए आ जाए। वैसे यहां से नानूराम कुमावत का नाम भी आ सकता है। इस बार सावन सोनकर भी नगर की टीम के लिए प्रयासरत हैं। बताया जा रहा है कि सांवेर की राजनीति में अब उनकी रुचि नहीं रही है।

Share:

Next Post

INDORE : नशे में युवक-युवतियां, एक कार सवार आगे से ट्रक में घुसे, दूसरे रिवर्स लेने में उलझे

Thu Jan 21 , 2021
इंदौर। पुलिस भले ही नशे के खिलाफ अभियान चलाकर जगह-जगह कार्रवाई कर रही है, लेकिन नशे ने शहर के युवाओं को इतना जकड़ लिया है कि नजारा देखना हो तो रात को निकल पड़ो और सडक़ों पर ही पूरी कहानी सामने आ जाएगी। रात को अलग-अलग जगह हुए दो सडक़ हादसों में एक युवक की […]