इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 6 शराब दुकानों का संचालन आबकारी महकमे को करना पड़ा

आज इन बची दुकानों की नीलामी संभव, देसी पर निकलने लगी विदेशी भी, दरों में भी 15 से 20 फीसदी की आई कमी
इंदौर। आखिरकार आबकारी (Excise) महकमे को इंदौर जिले की 6 बची हुई शराब दुकानों (liquor shops) का संचालन कल 1 अप्रैल के साथ आज भी करना पड़ा। 62 समूहों में शामिल अन्य सभी देसी-विदेशी (domestic and foreign) शराब दुकानों की तो नीलामी हो गई और कल से नए-पुराने ठेकेदारों ने इन दुकानों का संचालन (Operations) भी अपने हाथ में ले लिया। अब आज 4 बजे बचे 2 समूहों की इन 6 दुकानों के टेंडर भी बुलाए गए हैं और आबकारी विभाग (Excise Department) को पूरी उम्मीद है कि ये बची दुकानें भी नीलाम हो जाएंगी, जिनसे लगभग 50 करोड़ रुपए का राजस्व और हासिल होगा।


एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा (BJP) की तेज-तर्रार नेत्री उमा भारती (Uma Bharti) लगातार ट्वीट कर शासन की शराब नीति (Liquor Policy) की आलोचना कर रही है, वहीं दूसरी तरफ शासन को राजस्व अधिक से अधिक अर्जित करना है, जिसके चलते छोटे ठेकेदारों के लिए नई नीति लाई गई, मगर वह रास नहीं आई और कई जिलों में शराब दुकानें नीलामी (Auction) से बच गईं। इंदौर जिले में तो फिर भी 62 समूह की दुकानें नीलाम हो गईं, जिसमें 1257 करोड़ का राजस्व मिलना भी तय हो गया, जो कि गत वर्ष से 13 फीसदी ज्यादा है। सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी (Assistant Commissioner Excise Rajnarayan Soni) के मुताबिक दो समूह की जो 6 दुकानें बच गईं, उनका संचालन कल और आज विभाग द्वारा ही किया जा रहा है। मगर आज 4 बजे इन बची दुकानों के लिए भी टेंडर बुलवाए हैं और पूरी उम्मीद है कि ये शराब दुकानें भी नीलाम हो जाएंगी, जिनसे लगभग 50 करोड़ रुपए की राशि और हासिल होगी। नई नीति के तहत देसी दुकानों पर विदेशी शराब की बिक्री भी शुरू हो गई, वहीं 15 से 20 फीसदी दरों में भी कटौती की गई है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा (Congress spokesperson Narendra Saluja) ने भी आलोचना करते हुए कहा कि 800 से अधिक दवाइयां महंगी हो गईं और शिव राज में दारू सस्ती होने के साथ-साथ उसकी खपत भी बढ़वाई जा रही है।

Share:

Next Post

लोगों के विरोध के बाद स्कूल के सामने खुली शराब दुकान बंद

Sat Apr 2 , 2022
पटवारी के साथ पहुंचे लोगों ने शराबियों को पिलाया दूध  इंदौर। आखिरकार स्कीम नंबर 140 में निजी स्कूल के सामने खुली शराब दुकान को आज आबकारी विभाग ने बंद करवा ही दिया। दुकान बंद कराने के लिए आज क्षेत्रीय विधायक जीतू पटवारी लोगों को लेकर पहुंचे थे। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को बुलाया और कहा […]