इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : सडक़ पर खुद को आग लगाई, मौत

इंदौर। एक शख्स ने सडक़ (Road) पर घासलेट डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। राऊ पुलिस (Rau Police) ने बताया कि जसविंदर पिता लक्ष्मण निवासी गोकुल कॉलोनी राऊ को जलने के चलते एमवाय अस्पताल  (MY Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई। अभी जो बात सामने आई है कि उसके मुताबिक जसविंदर बिजली ठेकेदार के साथ काम करता था। उसकी पत्नी फिलहाल मायके में रह रही है। कल उसने गुरुकुल स्कूल के पास सडक़ पर खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। पुलिस बयानों के बाद ही आत्मदाह के किए जाने के कारण का पता चल पाएगा।


भाई का दगा…एक फीट जमीन के लिए दी जान
एक शख्स की आत्महत्या (suicide) की जांच करने पर उसके भाई को दोषी पाया गया। बताया जा रहा है कि भाई ने उसके हिस्से की करीब एक फीट जमीन किसी अन्य को बेच दी। छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल ने बताया कि बीते साल 58 साल के अमरसिंह गोडिया उर्फ बब्बू नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान अमरसिंह ने सुसाइड नोट लिखते हुए भाई बालकृष्ण उर्फ बालकिशन निवासी सुदामा नगर को मौत का जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने सुसाइड नोट और अन्य पहलुओं पर जांच की तो सामने आया कि वैद्य ख्यालीराम के बगीचे में एक जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद चल रहा था। बालकृष्ण ने एक मकान बेचा था, जिसमें 1 फीट और 5 इंच की रजिस्ट्री खरीदार सीमा द्विवेदी को कर दी। बताया जा रहा है कि उस दौरान अमरसिंह ने आपत्ति भी ली थी, लेकिन भाई ने बात को नजरअंदाज कर दिया था। पुलिस ने बालकृष्ण के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

Share:

Next Post

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के शीतलनाथ मंदिर में बसंत पंचमी पर 31 वर्ष बाद हुआ हवन

Wed Feb 17 , 2021
श्रीनगर। पिछले कुछ समय से जम्‍मू-कश्‍मीर में सकारात्‍मक संकेत दिखाई देने लगे हैं। एक समय में आतंकवाद से ग्रस्‍त घाटी में आतंकवादी हिंसा और पत्‍थरबाजी दोनों ही कम हुए हैं। अब 31 साल बाद श्रीनगर के हब्‍बा कदल इलाके में मौजूद शीतल नाथ मंदिर भक्‍तों के लिए खोला गया। मौका था वसंत पंचमी का, इस […]