इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

इंदौर : बदमाशों ने रात को मचाया जमकर आतंक, 70 रुपये के विवाद में हत्या, कई लोगों को किया घायल

इंदौर । इंदौर (Indore) के रामचंद्रनगर चौराहा पर रविवार रात दो बदमाशों (gangsters) ने जमकर आतंक मचाया। वीआईपी रोड पर बदमाशों ने राह चलते कुछ लोगों को चाकू मार (stabbing) दिया। रामचंद्र नगर चौराहे पर पान दुकान संचालक पिंटू दुबे नाम के युवक की बदमाशों ने पहले हत्या (murder) की, फिर किला मैदान से रामचंद्र नगर के रास्ते पर 3-4 लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया।

सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र के रामचंद्र नगर चौराहे पर स्थित पिंटू पान मसाले वाले की दुकान पर बीते दिन दो लोग आए थे। उन लोगों ने सिगरेट, पाऊच दुकान से लिया और पैसे नहीं दिए।

दुकानदार पिंटू ने जब उन दोनों युवकों से पैसे मांगे तो ग्राहकों ने कहा बाहर निकल देते हैं। उसी बीच बदमाश और दुकानदार के बीच शनिवार को झड़प हो गई, फिर जैसे तैसे मामला शांत हुआ। रविवार को फिर वही बदमाश दुकान पर पहुंचे ओर फिर विवाद करने लगे। दुकानदार पिंटू जब दुकान से बाहर आया तो दोनों बदमाशों ने डंडे से उसके सर पर वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


पान की दुकान पर हुआ विवाद यहीं नही थमा, बदमाशों ने पान की दुकान के पास ही जूते चप्पल के दुकानदार विजय सोलंकी के साथ भी मारपीट की और आगे बढ़े। उन्होंने राह चलते कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। घटना की शिकायत पुलिस से की गई। पुलिस चप्पल की दुकान वाले विजय को साथ लेकर गई।

घटना की जानकारी मिलतें ही मौके पर एएसपी प्रशांत चौबे, सीएसपी जयंत राठौर पहुंचे व दो थानों का बल, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। एएसपी प्रशांत चौबे ने मीडिया को बताया कि पान वाले से 70 रुपये को लेकर विवाद हुआ था। एक आरोपी को मौके से पकड़ा गया है।

प्रशांत चौबे के मुताबिक, घटना रात करीब आठ बजे की है। पिंटू पुत्र शिवनारायण दुबे की चौराहा पर पान की दुकान है। आरोपित पवन अपने चचेरे भाई के साथ आया और पिंटू की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पिंटू बाहर निकला तो उसके मुंह और सिर पर दनादन वार करने शुरू कर दिए। पिंटू घायल होकर वहीं गिर गया।

जो सामने आया उसे पाइप से मारते गए बदमाश
एक प्रत्यक्षदर्शी निखिल मराठा पर भी हमला किया है। निखिल के मुताबिक बदमाशों ने विजय की दुकान का सामान फेंका जो मेरी गाड़ी के पास आकर गिरा। आरोपितों ने मुझे देखा और मेरी गाड़ी तोड़ दी। बदमाशों ने मुझे भी पाइप मार कर घायल कर दिया। हमले के बाद गीतांजलि अस्पताल में खासी भीड़ जमा हो गई थी। घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

Share:

Next Post

असम में शांति और विकास की एक और पहल

Mon Sep 6 , 2021
– सियाराम पांडेय ‘शांत’ हथियार उठाना आसान है लेकिन हथियार डालना कठिन। अलगाववाद के मुकाबले एकजुटता का जो सुख है, उसकी किसी अन्य सुख से तुलना नहीं की जा सकती। असम के उग्रवादी संगठनों को भी यह बात समझ में आने लगी है कि हथियार उठाना किसी भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं है। इससे […]