इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: बोल, सुन और देख नहीं सकने वाली गुरदीप ने पहली बार डाला वोट

इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इंदौर (Indore) के शहरी क्षेत्र में 32 साल की गुरदीप कौर (Gurdeep Kaur) ने भी वोट (Vote) डाला है. वो बोल, सुन और देख नहीं सकतीं और उन्होंने आज शुक्रवार को पहली बार (first-time) मतदान करने का गौरव हासिल (achieve glory) किया है.


गुरदीप की छोटी बहन हरप्रीत कौर ने बताया, “मेरी बहन ने अपनी जिंदगी में पहली बार वोट डाला. वोट देने के लिए वह पिछले कई दिनों से उत्साहित थी. प्रशासन की मंजूरी के आधार पर उन्होंने मतदान केंद्र में अपनी बहन की वोट डालने में मदद की. उनके परिवार ने गुरदीप का नाम मतदाता सूची में इस साल ही दर्ज कराया था.”

Share:

Next Post

इजराइल में सत्ता परिवर्तन संभव है? PM नेतन्याहू को हटाने का विपक्षी प्लान

Fri Nov 17 , 2023
नई दिल्ली: इजराइल और हमास में जारी जंग के बीच पूर्व प्रधानमंत्री यायर लैपिड ने बेंजामिन नेतन्याहू के तत्काल इस्तीफे की मांग की है. लैपिड ने एक अलग प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई सरकार के गठन की अपील की. इसके लिए उन्होंने संसद में अविश्वास मत की मांग की है. लैपिड ने हमास के 7 […]