इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : वैक्सीन नहीं लगी तो मोदी सरकार के खिलाफ ही लगाने लगे नारे

कई केन्द्रों पर मोबाइल नंबर से नहीं हो पा रहा रजिस्ट्रेशन
इन्दौर। आज वैक्सीनेशन केन्द्र (vaccination center) बंद हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में अधिकांश केन्द्रों पर लोग पहुंच गए। जब उन्हें वहां से जाने के लिए कहा गया तो नारेबाजी करने लगे। मालवीय नगर के एक केन्द्र पर तो मोदी सरकार के खिलाफ ही नारे लग गए।


मालवीय नगर के पास बर्फानीधाम पानी की टंकी के नीचे बनाए गए वैक्सीनेशन केन्द्र (vaccination center) पर आज सुबह से लोगों की भीड़ लग गई। सुबह यहां कोई कर्मचारी नहीं था तो लोग स्वत: ही लाइन लगाकर खड़े हो गए और वैक्सीनेशन स्टाफ का इंतजार करने लगे। वहां एक कर्मचारी आया और कहा कि आज वैक्सीन (Vaccine)  नहीं लगेगी तो लोग नाराज हो गए और बोले कि हम लोग यहां अपना काम-धंधा छोडक़र वैक्सीन (Vaccine)  लगवाने आए हैं और वैक्सीन लगवाकर ही जाएंगे। कर्मचारी ने मना किया, लेकिन हंगामा हो गया। कुछ लोगों ने मोदी सरकार हाय-हाय के नारे लगाना शुरू कर दिए। लोगों ने मेन गेट खुलवा लिया और अंदर जाकर बैठ गए। बाद में जब उन्हें लगा कि आज वैक्सीन (Vaccine)  नहीं लगेगी तो एक-एक कर वहां से जाने लगे। हालांकि आज दूसरा टीकाकरण (Vaccination)  होने और कल वैक्सीनेशन वैन का मेंटेनेंस होने के कारण वैक्सीन (Vaccine)  नहीं लगेगी। अगर डोज आते हैं तो रविवार को वैक्सीनेशन (Vaccination) किया जा सकेगा, नहीं तो सोमवार से ही टीके लगना शुरू होंगे। वहीं दूसरी ओर कई केन्द्रों पर कल दिनभर लोग परेशान होते रहे। रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण उन्हें टीका नहीं लग सका। कई जगह तो ओटीपी नहीं आने के कारण टीका नहीं लग सका। वहीं भंवरकुआं क्षेत्र के एक सेंटर पर एक संस्था से जुड़े लोगों को टोकन देने के कारण हंगामा भी हुआ।

Share:

Next Post

अब किशोर और युवाओं पर फोकस बाल कांग्रेस का गठन होगा

Fri Jul 9 , 2021
– 16 से 20 साल के किशोरों-युवाओं को जोड़ेंगे कांग्रेस से – पहले चरण में कांग्रेसियों के परिवार से ही होगी शुरुआत इंदौर। संजीव मालवीय कई प्रदेशों में जनाधार खोती जा रही कांग्रेस (Congress) अब युवाओं (youth) पर फोकस करने जा रही है। इसके लिए बाल कांग्रेस (Congress) का गठन किया जा रहा है, जिसमें […]